Weather News: देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में मौसम ने करवट ली है और कई जगहें जहां भयंकर गर्मी थी, वहां भी अब पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. वैसे तो कुछ राज्यों में बारिश से बाढ़ आ गई है, लेकिन दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में कम बारिश होने से भी सड़कें जाम हो गईं हैं, जिससे आमजनों को काफी परेशानी हो रही है. अभी फिलहाल यहां का मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. नोएडा में भी बारिश हो रही है. अब आने वाले कल का मौसम (Weather Tomorrow) कैसा रहेगा? और कब तक बारिश होती रहेगी? आइए जानते हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने अगले तीन दिनों में दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.
IMD ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों में दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में उत्पन्न दबाव के कारण अगले तीन दिनों में उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने, मध्यम से भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, 13 सितंबर को दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. 14 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. 15, 16 और 17 सितंबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि 18 सितंबर को बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी में होगी तेज बारिश
आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अलग-अलग इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है.
हरियाणा और दिल्ली में 12 से 15 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और कई बार भारी बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में 12 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है, उसके बाद अगले कुछ दिनों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी राजस्थान में 12 और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Sitaram yechury death: सीताराम येचुरी क्यों थे देश के बड़े नेता? पीएम मोदी के साथ खूब वायरल हुई थी ये फोटो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.