1 रुपये का Chewing Gum थूकने पर 36 हजार का जुर्माना और जेल, तुरंत हो जाएं सावधान
विश्व के अलग-अलग देशों में जुर्म के हिसाब से जुर्माना (Fine) फिक्स किया गया है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे जुर्माने के बारे में, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक रुपये के च्युइंग गम (Chewing Gum) को थूकने पर यहां 36 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है.
नई दिल्ली: आमतौर पर दुनियाभर में जुर्म (Crime) के हिसाब से ही जुर्माना (Fine) तय किया जाता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां अगर आपने गलती से भी च्युइंग गम (Chewing Gum) थूक दिया तो आपको 36 हजार रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ेगा. दरअसल इस देश में च्युइंग गम चबाकर फर्श पर या फिर यहां-वहां थूकना अपराध (Crime) की श्रेणी में आता है.
इस जुर्म के लिए वहां के लोगों को 400 पाउंड (Pound) यानी 36 हजार रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ता है.
जेल जाने के लिए रहें तैयार
च्युइंग गम (Chewing Gum) थूकने के अपराध के लिए अपराधी को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. यह बात सभी के लिए काफी हैरानी भरी है. ऐसा आमतौर पर कहीं भी नहीं होता है. इस अनोखे कानून वाले देश का नाम थाईलैंड (Thailand) है. इस देश में अगर किसी ने शाही परिवार (Royal Family) का अपमान किया तो इसके लिए भी गंभीर सजा (Punishment) का प्रावधान है. शाही परिवार के किसी भी सदस्य को ठेस पहुंचाने पर व्यक्ति को 15 साल तक जेल (Jail) की सजा भुगतनी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- Cobra का इंतकाम, इस शख्स को 72 बार काट चुका है सांप, बदले के पीछे है यह खास वजह
विदेशी पर्यटकों पर भी लागू
आश्चर्य की बात है कि यह कानून विदेशी पर्यटकों (Foreigner Tourists) पर भी लागू है. इन अनोखे कानून वाले देश थाईलैंड (Thailand) में काफी कुछ अनोखा है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) है. जिंदगी में एक बार सभी बैंकॉक जाने का ख्वाब जरूर देखते हैं. वहां जाने से पहले आप बैंकॉक का पूरा नाम जरूर जान लीजिए. \
दरअसल, बैंकॉक का पूरा नाम 'क्रुंग देवमहानगर अमररत्नकोसिन्द्र महिन्द्रायुध्या महातिलकभव नवरत्नराजधानी पुरीरम्य उत्तमराजनिवेशन महास्थान अमरविमान अवतारस्थित्य शक्रदत्तिय विष्णुकर्मप्रसिद्धि' है. क्या आपने कभी सुना था यह नाम?
ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें