दुनिया में सजा को लेकर अलग-अलग तरह के कानून बने हुए हैं. आज हम आपको दुनिया की 5 अजीबोगरीब सजाओं (Weird Punishments) के बारे में बताएंगे. इन सजाओं के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
डेविड बेरी नाम के शख्स ने सैकड़ों हिरणों का शिकार किया था. डेविड अमेरिका के मिसौरी का रहने वाला है. साल 2018 में कोर्ट ने डेविड को हिरणों की मौत का दोषी पाया था. कोर्ट ने उसे एक साल तक जेल में रहकर महीने में एक बार डिज्नी का बाम्बी कार्टून देखने की सजा सुनाई थी.
इंडोनेशिया के आसेह में एक युवक और युवती को विवाह से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दोषी पाया गया. वहां के कानून के मुताबिक, युवक को 100 कोड़े मारने की सजा दी गई थी. सजा को पूरा करने से पहले ही युवक बेहोश हो गया था.
अमेरिका के शिकागो में दो लड़कों ने चर्च से ईसा मसीह की मूर्ति चुराई थी. साल 2003 में कोर्ट ने इन दोनों लड़कों को दोषी पाते हुए 45 दिन की जेल और अपने गृहनगर में एक गधे के साथ मार्च करने का आदेश सुनाया था.
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में साल 2012 में एक लड़का बच्चों का झूला चुराने का दोषी पाया गया. कोर्ट ने उसे बड़े झूले में 200 राउंड काटने की सजा सुनाई थी.
स्पेन के एंडालूसिया में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने अपने माता-पिता के खिलाफ ही कोर्ट में केस दर्ज करवा दिया था. उसका आरोप था कि उसको पॉकेट मनी नहीं दी जाती है. हालांकि कोर्ट ने उल्टे युवक को ही सजा सुना दी थी. कोर्ट ने युवक को 30 दिन के अंदर माता-पिता का घर छोड़ने और अपने पैरों पर खड़े होने का आदेश दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़