नहीं, मैं खुद बनाऊंगा... राहुल गांधी बने शेफ! किचन में जाकर सीखा कोल्ड कॉफी बनाना, देखें VIDEO
Rahul Gandhi Keventers: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली के एक केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्टोर पर आए कस्टमर्स से बातचीत की और वहां कोल्ड कॉफी भी बनाई.
Rahul Gandhi Making Cold Coffee: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली के एक केवेंटर्स स्टोर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्टोर पर आए कस्टमर्स से बातचीत की और वहां कोल्ड कॉफी भी बनाई. राहुल गांधी ने केवेंटर्स के को-फाउंडर्स से उनके बिजनेस, चैलेंजेज और फ्यूचर की प्लानिंग के बारे में भी बात की. इस मौके का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.
यह भी पढ़ें: ये भारतीय राजा खाता था 'चिड़िया का भेजा', हिटलर ने इन्हें दिया था कीमती गिफ्ट और थीं 350 रानियां
कैसे एक पुरानी कंपनी को नए दौर के लिए तैयार करें?
राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, "कैसे एक पुरानी कंपनी को नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए तैयार किया जा सकता है? केवेंटर्स के युवा फाउंडर ने हाल ही में मुझे इस बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई. जैसे केवेंटर्स जैसी कंपनियां हमारे आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं, हमें इनका सपोर्ट और बढ़ाना चाहिए."
राहुल गांधी ने खुद बनाई कोल्ड कॉफी
जब स्टाफ ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह देखना चाहेंगे कि कोल्ड कॉफी कैसे बनाई जाती है, तो उन्होंने जवाब दिया, "नहीं, मैं खुद बनाऊंगा." इसके बाद राहुल गांधी ने दूध, आइस-क्रीम डाली और मिक्सर चलाकर केवेंटर्स की सिग्नेचर बोतल में कॉफी डाली. इस दौरान उनका आत्मविश्वास और ग्राहकों से संवाद देखकर लोग हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: Knowledge News: घोड़ों को क्यों दिए जाते हैं सांप के जहर? जानकर आप भी कहेंगे- ये तो अच्छी बात है
निवेश के बारे में बातचीत
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी केवेंटर्स के को-फाउंडर्स अमन अरोड़ा और अगस्त्य दलमिया से व्यवसाय के बारे में बात कर रहे हैं. एक बिंदु पर, केवेंटर्स के एक को-फाउंडर ने उनसे निवेश की योजनाओं के बारे में पूछा. इस पर राहुल गांधी हंसी के साथ कहते हैं, "मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं और निवेश के फैसले के बारे में सोच रहा हूं."
इसके बाद राहुल गांधी स्टोर पर आए एक बुजुर्ग महिला से भी बातचीत करते हैं. महिला उन्हें बताती हैं कि वह उसी बिल्डिंग में रहती हैं और उन्हें अपने घर बुलाती हैं. राहुल गांधी हंसते हुए कहते हैं, "मैं दो मिनट के लिए आऊंगा." लेकिन इसके बाद एक मजेदार घटना होती है जब महिला को यह एहसास होता है कि उसके पास घर की चाबी नहीं है. यह दृश्य सभी के लिए हंसी का कारण बन जाता है.
वीडियो के अंत में राहुल गांधी केवेंटर्स के संस्थापकों से उनके व्यवसाय के विकास और विस्तार योजनाओं के बारे में पूछते हैं. अमन अरोड़ा और अगस्त्य दलमिया ने बताया कि अब वे Tier 2, Tier 3 और Tier 4 शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि Tier 1 शहरों में रेंट्स काफी बढ़ गए हैं, जो उनके लिए एक चुनौती बन गया है.