Trending News: अगर किसी को सांप काट ले तो वह पहले भागने को सोचेगा या फिर अपनी जान बचाने के लिए डॉक्टर के पास जाएगा. हालांकि, झारखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक गांव में सांप ने महिला को काट लिया तो घर में मौजूद ससुर ने सांप को ही पकड़ लिया और फिर उसे डिब्बा में बंद कर दिया. सांप के साथ महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. इस घटना के बारे में पता चलने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई, क्योंकि लोग यह देखना चाहते थे कि आखिर वह कौन सा सांप लेकर अस्पताल आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांप के काटने पर ससुर ने किया ऐसा


नगर उंटारी के मंगरदह निवासी अवधेश चौधरी की पत्नी कंचन देवी घर मे काम कर रही थी. इसी दौरान एक सांप ने उन्हें काट लिया. कंचन को जैसे ही सांप ने काटा तो वह शोर करने लगी. शोर सुनकर उनके ससुर हलखोरी चौधरी दौड़े चले आए. फिर क्या था, अपनी बहू को सांप के काटने से गुस्सा होकर ससुर सांप को ढूंढने लगा और उसे वहीं पर दौड़ाकर पकड़ लिया. सांप को एक डिब्बे में बंद किया और अपनी बहू को इलाज के लिए सांप के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गए.


 बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर


अस्पताल में सांप को लेकर ससुर जैसे ही पहुंचा चिकित्साकर्मियों में सांप को देखने उत्सुकता बढ़ गयी. सांप देखने के लिए भीड़ लग गयी. वहीं सर्पदंश की शिकार कंचन का इलाज भी अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू कर दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि कंचन की स्थिति खतरे से बाहर है. हालांकि, उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बरसात आते ही सांप काटने की घटना बढ़ गयी है.


रिपोर्ट: आशीष प्रकाश राजा