Punjabi Singer Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-ल्यूमिनाती टूर के साथ भारत में धूम मचा रहे हैं. उनकी हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस और फैन्स के साथ बीती अनमोल यादें दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही हैं. लेकिन दिलजीत की संगीत यात्रा का आकर्षण सिर्फ उनके कंसर्ट्स तक सीमित नहीं है. उनके एक हिट गाने पर स्कूल के छात्रों का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो ने फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सास ने PUBG खेलने से किया मना तो घर छोड़कर चली गई गुस्सैल बहू, गली-गली खोज रहा पति


चंडीगढ़ के स्कूल में छात्रों का दिल-ल्यूमिनाती प्रदर्शन


यह वायरल वीडियो चंडीगढ़ के सेंट जेवियर्स स्कूल के एक कार्निवल में फिल्माया गया है, जिसमें छात्र दिलजीत के हिट गाने "Born To Shine" पर जोश से प्रदर्शन कर रहे हैं. लड़कों और लड़कियों ने जबरदस्त ऊर्जा के साथ गाने को बहुत ही खूबसूरती से गाया और इस इवेंट को एक यादगार सेलिब्रेशन बना दिया. उनका परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है, और लोग उनके उत्साह की तारीफ कर रहे हैं.


 



 


सोशल मीडिया पर आई मिक्स रिएक्शंस


सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कई प्रकार के रिएक्शंस दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, “दिलजीत के दौर में जी रहे हैं.” जबकि दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “काश ऐसा सभी स्कूलों में होता, हा हा.” एक दर्शक ने मजाक करते हुए लिखा, “यह गाना प्रेयर जैसा लग रहा है.” और एक अन्य ने इसे “एसेंबली प्रेयर” कहा. कुछ यूजर्स ने इसे प्रेरणादायक गाना बताते हुए सवाल भी किया, "क्या यह एक प्रेरणादायक गाना है? स्कूल में क्यों, यह एक एक्सट्राकुरिकुलर एक्टिविटी क्यों है?"


यह भी पढ़ें: बेटा तुम कहां चले गए… सड़क हादसे में ऊंटनी के बछड़े ने गंवाई जान, शव के पास दो दिन तक बैठी रही मां


दिलजीत का दिल-ल्यूमिनाती टूर: एक यादगार सफर


दिलजीत का टूर दिल-ल्यूमिनाती 26 अक्टूबर को दिल्ली में धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ. पहले गाने के बाद उन्होंने भारतीय ध्वज लहराया और भीड़ से जोरदार तालियां बटोरीं. उन्होंने गर्व से कहा, "ये मेरा देश, मेरा घर है." दिलजीत के कंसर्ट्स में उनके सबसे बड़े हिट गाने जैसे "Born To Shine," "GOAT," "Lemonade," "5 Taara," और "Do You Know" शामिल थे, जो फैन्स के लिए एक यादगार रात बन गए.


भारत के विभिन्न शहरों में शानदार प्रदर्शन


दिलजीत का टूर भारत के कई प्रमुख शहरों में जारी है. 3 नवंबर को जयपुर, 15 नवंबर को हैदराबाद, और 17 नवंबर को अहमदाबाद में उनके कंसर्ट्स हुए. इसके बाद, लखनऊ में 22 नवंबर, पुणे में 24 नवंबर और कोलकाता में 30 नवंबर को उनके शो हुए. अब फैन्स बेंगलुरू में 6 दिसंबर को होने वाले उनके शो का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद, दिलजीत 8 दिसंबर को इंदौर, 15 दिसंबर को चंडीगढ़ और 19 दिसंबर को मुंबई में परफॉर्म करेंगे. उनका यह टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा.