इस खूंखार `Serial Killer` ने पीले रुमाल से कर दिए थे 931 कत्ल, मिली थी भयानक सजा
सीरियर किलर (Serial Killer) लोगों को बेहरमी से मारने के लिए पत्थर, चाकू और बंदूक जैसे खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन शायद आपने कभी नहीं सुना होगा कि किसी सीरियर किलर ने एक रुमाल से सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया हो. जानिए एक ऐसे ही खूंखार सीरियल किलर की दास्तां.
नई दिल्ली: मानव इतिहास में ऐसे कई सरगनाओं की खूंखार कहानियां दर्ज हैं, जो लोगों की रूह कंपा देती हैं. ऐसे कई सीरियल किलर (Serial Killer) हैं, जिन्होंने सिलसिलेवार तरीके से लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा और सभी के मन में अपनी दहशत बनाई. किसी सीरियर किलर का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है.
सीरियल किलर्स की दास्तां
लोगों को बेहरमी से मारने के लिए सीरियर किलर (Serial Killer) पत्थर और चाकू जैसे खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन शायद आपने कभी नहीं सुना होगा कि किसी सीरियर किलर ने एक रुमाल से सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया हो. इस सीरियर किलर का नाम है ठग बहराम (Serial Killer Thug Behram), जिसने 900 से अधिक लोगों को अपने रुमाल के सहारे मौत के घाट उतार दिया था.
यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh के Prakasam नामक मुस्लिम गांव की मिट्टी में है देशभक्ति, हर घर का बेटा है Army में तैनात
VIDEO
अंग्रेजों की नाक में दम
ठग बहराम (Serial Killer Thug Behram) का जन्म साल 1765 में हुआ था. बहराम ने 1790 से लेकर 1840 तक अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था. उस दौरान भारत पर ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) यानी अंग्रेजी हुकूमत का अधिकार हुआ करता था. ठग बहराम का आतंक इतना था कि अंग्रेजी हुकूमत भी उससे घबराती थी.
कहते हैं कि बहराम जिस रास्ते से गुजरता था, वहां लाशों के ढेर लग जाते थे. उस दौरान ठगों और डकैतों पर अध्ययन करने वाले जेम्स पैटोन ने भी ठग बहराम के बारे में लिखा कि उसने वाकई में 931 लोगों को मौत के घाट उतारा था और उसने उनके सामने इन हत्याओं को स्वीकार भी किया था.
तीर्थयात्रियों को बनाता था शिकार
ठग बहराम व्यापारियों, पर्यटकों, सैनिकों और तीर्थयात्रियों के काफिले को अपना शिकार बनाता था. ठग गिरोह के लोग भेष बदलकर इनके साथ लग जाते थे. इसके बाद जब रात में ये लोग सो जाते तो यह खूनी गिरोह लोगों को अपना शिकार (Serial Killer Thug Behram) बनाता था.
पीले रुमाल और एक सिक्के से 931 लोगों की हत्या
लोगों के सो जाने के बाद गिरोह के लोग गीदड़ के रोने की आवाज में एक-दूसरे को संकेत भेजते थे. इसके बाद ठग बहराम गिरोह के बाकी के लोगों के साथ वहां पहुंचता था और पीले कपड़े के एक टुकड़े (जिसमें एक धारदार सिक्का होता था), से काफिले के लोगों का गला घोंट देता जाता.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh के Betul जिले में लगता है भूतों का मेला, Baba के सामने आते ही कांपने लगती है बला
लाशें तक कर देता था गायब
लगातार लोगों के गायब होने के बाद इस मामले की जांच करवाई गई और इसका जिम्मा 1809 में एक अंग्रेज अफसर कैप्टन स्लीमैन को दिया गया था. कैप्टन स्लीमैन ने जांच करने के बाद खुलासा किया कि यह काम ठग बहराम का गिरोह कर रहा है और वही लोगों की हत्याएं करने के बाद उनकी लाशें तक गायब कर देता है. कैप्टन स्लीमैन ने बताया था कि ठग बहराम के गिरोह में करीब 200 लोग थे.
रामोसी भाषा में करते थे बात
कैप्टन स्लीमैन ने दिल्ली से लेकर जबलपुर तक गुप्तचरों का एक बड़ा जाल बिछाया था. इसके बाद गिरोह की भाषा को समझा गया. कैप्टन स्लीमैन ने खुलासा करते हुए बताया कि ठग रामोसी (Ramosi) भाषा का इस्तेमाल करते थे. बहराम का गिरोह लोगों को खत्म करने के दौरान इस भाषा का इस्तेमाल करता था. हालांकि, 10 सालों बाद बहराम को गिरफ्तार किया गया था. जब बहराम को गिरफ्तार किया गया, तब उसकी उम्र 75 साल थी. साल 1840 में बहराम को फांसी की सजा दी गई.
ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV