Drunk man arrested in the US: शराब के नशे में कुछ लोग ऐसी चीजें कर बैठते हैं, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होती. हालांकि, कई बार होश में आने के बाद गलती का अहसास होता है, कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उन्हें कुछ याद ही नहीं रहता. कभी उनकी हरकतें मजाकिया होती हैं तो कई बार एकदम खतरनाक. हाल ही में अमेरिका में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को खोजने की तलाश में करीब 200 किमी तक ट्रक पर लटके रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह नशे की हालत में दूसरे राज्य में चला गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी को खोजते हुए नशे में धुत शख्स ने किया ऐसा काम


ट्विटर यूजर एली हिगिंस ने एक पोस्ट में लिखा, 'नशे में धुत व्यक्ति ने ट्रक के पिछले हिस्से पर सवारी की.' उन्होंने समझाया, 'बस जब आपको लगता है कि आपने सबकुछ देख लिया है, तो आपको इस घटना के बारे में जानना चाहिए. इस अजीबोगरीब शख्स को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह लगभग ओकेसी की ओर ट्रक की पिछली रेल को पकड़े हुए था.' बाद में उस व्यक्ति की पहचान की गई, जो कंसास के विचिटा का रहने वाला है. 30 वर्षीय उस शख्स का नाम डस्टिन स्लोकम है. वह शिपयार्ड से निकलते समय ट्रक की पिछली रेल पर चढ़ गया था. वह दो घंटे के लिए 130 मील (लगभग 209 किमी) तक लटकने में कामयाब रहा और उसे ओक्लाहोमा के गुथरी में पकड़ा गया.


 



 


पुलिस को मिली शिकायत तो किया गिरफ्तार


वह आदमी नशे में था, लेकिन वह जानता था कि वह क्या कर रहा है और क्यों कर रहा है. जब अधिकारियों ने शराबी से पूछा कि वह ट्रक पर क्यों था, तो उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को खोजने की तलाश में निकला था. ओक्लाहोमा हाईवे पेट्रोल के जवान एरिक फोस्टर ने बताया, 'यह बहुत विचित्र घटना थी. जिस व्यक्ति ने फोन किया था, उसने कहा कि इस ट्रक के पीछे एक आदमी दिखाई दे रहा है. हम सब हैरान रह गए.' उस दोपहर 2:30 बजे, पुलिस ने स्लोकम को पब्लिक प्लेस से नशा और मस्ती करने के आरोप में गिरफ्तार किया.



ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर