Mumbai Railway Station: एक पुलिस अधिकारी के तुरंत कार्रवाई के चलते मुंबई रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसके बच्चे की जान बच गई. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक महिला फिसल गई और उसके साथ एक बच्चा भी मौजूद था. यह देखकर पुलिस अधिकारी हरकत में आ गया. घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मंगलवार दोपहर बच्चे को गोद में लिए एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. जैसे ही ट्रेन ने अपनी गति तेज की, यात्री चढ़ने के लिए दौड़ पड़े और महिला अपना संतुलन खो बैठी और बच्चे को गोद में लेकर गिर पड़ी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे पुलिस ने बहादुरी का वीडियो किया शेयर


यह देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के अधिकारी अक्षय सोय उनकी मदद के लिए दौड़े और दोनों को ट्रेन के नीचे से खींचने का प्रयास किया. जब अक्षय सोय ने बच्चे को पकड़ लिया, तो एक यात्री ने मां को पटरियों के नीचे से फिसलने से बचा लिया. आरपीएफ मुंबई डिवीजन ने पुलिस अधिकारी की तुरंत कार्रवाई और वीरतापूर्ण प्रयास की सराहना करते हुए घटना के सीसीटीवी फुटेज साझा किए.


 



 


सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल


वीडियो शेयर करते हुए @RPFCRBB ने लिखा, 'अपराध शाखा के अक्षय सोये द्वारा मानखुर्द रेलवे स्टेशनके प्लेटफार्म 2 पर लोकल ट्रेन में महिला यात्री गोद में छोटे बच्चे को लेकर चढ़ते समय असंतुलित होकर गिरने पर बच्चे को पकड़कर सूझबूझ से बच्चे की जान बचाया.' घटना के बाद महिला और उसका बच्चा घायल हुआ या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है. वीडियो को सैकड़ों लोगों ने देखा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर