Shocking News: कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बहरीन के एक पूर्व पुलिसकर्मी (Former Policeman) को गिरफ्तार किया है, जिसने कैंसर से पीड़ित अपने बेटे का इलाज करने के लिए अपराध किया था. पुलिस ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान केरल के मूल निवासी 61 वर्षीय नजीर अहमद इमरान (Nazeer Ahmed Imran) उर्फ पिलाकल नजीर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, नजीर ने भारत आने से पहले 9 साल तक बहरीन में एक पुलिसकर्मी के रूप में काम किया था.


बेटे को कैंसर का पता चलने के बाद पूर्व पुलिसकर्मी ने किया ऐसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

61 वर्षीय नजीर अहमद इमरान को 14 साल में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है. अपने बेटे को कैंसर का पता चलने के बाद नजीर एक पेशेवर कार चोर बन गया और उसे उसके इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था करनी पड़ी. अशोकनगर पुलिस ने नजीर को 2008 में भी गिरफ्तार किया था. हालांकि वह जमानत लेकर जेल से छूट गया था.


फिर पुलिस ने कुछ ऐसे किया गिरफ्तार


हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद भी वह अपराध करता रहा. हाल ही में एक सर्विस सेंटर से एक एसयूवी उठाने के आरोप में ब्यातरयानपुरा पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तारी की है. पुलिस ने नजीर से हाई ग्राउंड थाने की सीमा से उठाई गई दो बाइक भी जब्त की हैं.


फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाकर बेचा करता था कार


जांच के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने अपने बेटे के इलाज के लिए अपराध किया है. उसने वाहन उठाकर फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेच दिया. पुलिस ने कहा कि नजीर बेंगलुरु शहर और केरल के विभिन्न हिस्सों में वाहन उठाने में शामिल था. जांच जारी है.