सुहागरात पर कपल के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सुनाती अनोखी प्रथा का किस्सा
wedding rituals: भारत में सुहागरात से पहले भाभियां और कजिन भाई-बहन नवविवाहित जोड़े की टांग खींचते हैं और मजाक बनाते हैं, वहीं अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में सुहागरात के दिन शादीशुदा कपल के साथ दुल्हन की मां भी कमरे में सोती है.
South Africa Wedding Viral News: विवाहित हो या अविवाहित, जैसे ही कोई "सुहागरात" शब्द सुनता है चेहरे पर अलग मुस्कान आ जाती है. यह शब्द कुछ के लिए पुरानी यादें ताजा कर देता है तो कुछ को भविष्य के लिए उत्सुक कर देता है. हालांकि, फिल्मों और टीवी सीरियलों में इसे बहुत रोमांटिक तरीके से दिखाया जाता है, असल में यह स्थिति वैसी नहीं होती. इस रात को कपल एक-दूसरे को समझने में या ढेर सारी बातें करने में समय बिताते हैं.
दुनिया भर में शादी की कई तरह की अजीब परंपराएं होती हैं. हालांकि, लोग इन्हें बड़े धैर्य और श्रद्धा के साथ मानते हैं और इन रस्मों को निभाते हैं. हर परंपरा के पीछे उनका अपना तर्क होता है, लेकिन अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में एक बहुत विचित्र मान्यता पाई जाती है, जहां सुहागरात पर दुल्हन की मां उसी कमरे में सोती है ताकि वह अपनी बेटी को यह समझा सके कि उस रात को क्या करना होता है और शादीशुदा जीवन की शुरुआत सही तरीके से हो.
ये भी पढ़ें: बादल नहीं कोहरा..., गुरुग्राम की हाई-राइज बिल्डिंग से जन्नत जैसा नज़ारा, Video देख चौंक गए लोग
दुल्हन की मां दूल्हे और दुल्हन के साथ सुहागरात में शामिल होती है
दरअसल, वैसे तो पूरी धरती पर अलग-अलग परंपराएं होती हैं और लोग इन रस्मों को अपनी संस्कृति और रीति-रिवाजों के अनुसार निभाते हैं. जबकि अफ्रीकी महाद्वीप के कुछ देशों में भी एक अनोखी रस्म है, जिसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं. यहां के कुछ ट्राइबल इलाकों में शादी के बाद दुल्हन की मां दूल्हे और दुल्हन के साथ सुहागरात में शामिल होती है और एक दिन के लिए उनके साथ सोती है. यह रस्म स्थानीय समुदायों में मान्य है और इसके पीछे उनका मानना है कि यह दुल्हन के जीवन में सुखमय शादीशुदा जीवन के लिए शुभ होता है.
मां नहीं है तो बुजुर्ग महिला को सोती हैं कपल के साथ
अगर दुल्हन की मां नहीं है तो उस स्थिति में किसी बुजुर्ग महिला को दुल्हन के साथ सुहागरात में शामिल होने के लिए भेजा जाता है. यह महिला शादी की रात के दौरान दुल्हन और दूल्हे के साथ रात भर सोती है. यह रस्म खासतौर पर तब निभाई जाती है जब दुल्हन की मां का नहीं होता, ताकि यह परंपरा पूरी हो सके और स्थानीय रीति-रिवाजों का पालन किया जा सके. यह एक प्रकार की पारंपरिक संरक्षकता मानी जाती है जो दुल्हन के नए जीवन की शुरुआत को शुभ मानती है.
ये भी पढ़ें: 87 बच्चों का पिता बना 32 साल का अविवाहित युवक, 2025 में पूरी करेगा 'सेंचुरी', जानें अनोखी कहानी
गले दिन सुनाती अनोखी प्रथा का किस्सा
कई बार दुल्हन की मां की जगह कोई और बुजुर्ग महिला यह काम करती है, जो नवविवाहित कपल को शादीशुदा जीवन के बारे में समझाती है . अफ्रीका में आज भी यह परंपरा कुछ जगहों पर निभाई जाती है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले दिन बुजुर्ग महिला यह बताती है कि कपल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत ठीक से की है.
दुनियाभर में मनाई जाती हैं,कई प्रथाएं
शादी से जुड़ी कई हैरान करनी वाली प्रथाएं दुनियाभर में मनाई जाती हैं. वहीं उत्तर पश्चिमी स्कॉटलैंड के कुछ ग्रामीण इलाकों में एक प्रथा है, जिसे "ब्लैकनिंग" (Blackening the Bride) कहा जाता है. इस प्रथा के तहत शादी से कुछ हफ्ते पहले दुल्हन पर कालिख पोती जाती है. इस दौरान दुल्हन को गंदगी, कीचड़, कचरा और अन्य अवशेषों से ढका जाता है. कुछ स्थानों पर इस प्रथा में दूल्हे को भी शामिल किया जाता है, लेकिन आमतौर पर दुल्हन ही इसका मुख्य निशाना बनती है. यह प्रथा शादी से पहले की जाने वाली एक प्रकार की परंपरा है जिसे स्थानीय लोग एक मजेदार तरीके से मानते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि यह दुल्हन की भावी शादी की चुनौतियों का प्रतीक है और यह उसे किसी भी प्रकार की गंदगी या समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार करता है. इस प्रक्रिया के दौरान दुल्हन और उसके परिवार के लोग भी इसका मजा लेते हैं और यह एक प्रकार से सोशल बांडिंग का हिस्सा बन जाता है. हालांकि यह परंपरा कुछ हद तक अजीब लग सकती है, लेकिन यह उन समुदायों में एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है.