Delhi Signature Bridge: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा से लटककर एक लड़का स्टंट कर रहा था. इस दौरान उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. इसके बाद शहर की पुलिस ने उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया और ड्राइवर के खिलाफ भारी चालान लगाया.  वायरल वीडियो में नॉर्थ दिल्ली के बिजी सिग्नेचर ब्रिज पर एक युवक को ऑटो-रिक्शा से लटकते हुए देखा जा सकता है. उसका ऑटो रिक्शा बेहद ही तेज रफ्तार में चल रहा था और वह बिना किसी खौफ के बाहर लटक रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिग्नेचर ब्रिज में स्टंट वीडियो हुआ वायरल


वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ऑटो ड्राइवर बिना किसी डर के स्पीड में बेपरवाह गाड़ी चला रहा है. पीछे से एक बाइक वाला वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उसने दुर्घटना को भी कैद कर लिया. हालांकि, जैसे ही उसने साइकिल वाले को धक्का मारा तो वह सड़क पर बुरी तरह से गिर पड़ा. इसके बाद, बाइक वाले ने अपनी गाड़ी रोक दी. इस दुर्घटना में गंभीर चोट भी आ सकती थी, किस्मत से ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी. वीडियो देखने के बाद हर को आक्रोशित हो गया. घटना के बाद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और वाहन को जब्त कर लिया और ड्राइवर पर जुर्माना लगाया.


 



 


दिल्ली पुलिस ने वीडियो खुद भी किया शेयर


दिल्ली पुलिस ने इस खतरनाक स्टंट वाले वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो रिक्शा द्वारा स्टंट करने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सीज करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में कुल ₹32,000 का चालान किया." वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर ढेर सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "बहुत ही अच्छा काम किया दूसरों की ज़िंदगी से खेलने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस तरह की सजा मिलनी चाहिए ताकि अब आने वाले समय में यह दूसरों को भी स्टंट करने के लिए मना करेगा."