Trending On Social Media: दो स्काईडाइवर्स ने आसमान में उड़ते प्लेन में अदलाबदली (Swapping Of Pilots) करने की कोशिश की. दोनों ही अपने विमान (Plane) से हवा में कूदे और एक-दूसरे के प्लेन में सवार होने के लिए छलांग लगाई.


क्या था प्लान?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवा में ही उड़ते प्लेन की अदलाबदली करने की कोशिश में एक प्लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया. ल्यूक ऐकिन्स (Luke Aikins) और एंडी फारिंगटन (Andy Farrington) नाम के दो कजन स्काईडाइवर्स अपने-अपने विमान से तय ऊंचाई पर पहुंचे. इसके बाद उनका प्लान अदलाबदली करने का था, जिस दौरान उनका विमान खाली रहता और दोनों सुरक्षित लैंड करते.


ये भी पढें: आज है 10 रुपए के नोट वाली 'कुसुम' की शादी, क्या विशाल उसे भगाकर ले जा पाएगा?


कोशिश हुई नाकाम


जिस विमान में फारिंगटन को जाना था वो कंट्रोल से बाहर हो गया और तेजी से नीचे गिरने लगा. इस कारण फारिंगटन उसमें सवार नहीं हो पाया और अपना स्टंट पूरा नहीं कर सका. उसे पैराशूट (Parachute) की मदद से लैंड करना पड़ा. हालांकि ऐकिन्स अपना स्टंट पूरा करने में कामयाब रहा. आप भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) इस वीडियो को जरूर देखें...



ये भी पढें: पेट्रोल पंप पर हुई बहस तो महिलाओं को झाड़ू से पीटने लगे कर्मचारी, Video हुआ वायरल


दोनों स्काईडाइवर्स सुरक्षित 


फारिंगटन के मुताबिक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन उनका प्लान (Plan) सफल नहीं हुआ. प्लान का सबसे जरूरी भाग दोनों का सुरक्षित (Safe) रहना था. 'यूएसए टुडे' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐकिन्स ने कहा कि हम वापस जाकर इस पर काम करेंगे.


LIVE TV