Bill Of 1980 Goes Viral: पुराने जमाने की महंगाई को लोग आज के जमाने की महंगाई से जब तुलना करते हैं तो उनके होश ठिकाने लग जाते हैं. हाल ही के दिनों में तो कई पुराने बिल भी सामने आए हैं जिसे देखने के लिए लोग उतावले दिखाई दिए हैं. इसी कड़ी में पुराने जमाने की मिठाइयों का एक बिल सामने आया है, इसमें मिठाइयों के दाम इतने कम है कि दाम देखकर ही मुंह में पानी आ जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लवली स्वीट हाउस की दुकान
दरअसल, इस बिल को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यह वायरल हो गया है. इस बिल पर पंजाब के जालंधर शहर के एक दुकान का स्टांप लगा हुआ है. जिस पर लिखा हुआ है कि यह लवली स्वीट हाउस की दुकान है और इस पर मिठाइयों के नाम और उनके सामने उस मिठाई का दाम लिखा हुआ है. मिठाई के दाम इतने कम है कि देखते ही बन रहे हैं.


समोसे का दाम 50 पैसा​
इस बिल पर समोसे का दाम 50 पैसा लिखा हुआ जबकि 10 से 15 रुपए में लड्डू, रसगुल्ले, काला जामुन और रसमलाई जैसी मिठाई एक किलो मिल जाती थी. इतना ही नहीं बिल पर मिठाइयों के मजेदार नाम भी लिखे हुए हैं. जिनमे चमचम, पतीसा और पलंग तोड़ जैसी मिठाइयां शामिल हैं. इतना ही नहीं इसके सामने इनके दाम भी लिखे हुए हैं. बिल पर लिखी सिर्फ एक काजू बरफी को छोड़ दिया जाए तो सबके दाम बीस रुपए के अंदर हैं. काजू बर्फी का दाम तब 70 रुपए किलो था. 


इसकी तुलना आज से होने लगी
यह बिल जैसे ही वायरल हुआ लोग इसकी तुलना आज से करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि अब एक रसमलाई की कीमत 40 रुपए है. इस बिल तो समोसे और कचौड़ी के दाम पर गौर करें तो वे 1 या 2 रुपए में आ जाते थे, यानी 1 रुपये में पूरा नाश्ता हो जाता था. फिलहाल यह बिल वायरल हुआ है.


हिंदी खबरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे