Teacher Explaining A Physics Concept: पढ़ाई का एक अनूठा तरीका छात्रों के लिए एक सुखद और प्रोडक्टिव क्लासरूम एक्सपीरियंस बना सकता है. जहां वे महत्वपूर्ण शैक्षणिक और सामाजिक कौशल सीख सकते हैं. अब एक फिजिक्स टीचर के अपवर्तन की लेक्चर वीडियो ने नेटिजन्स को प्रभावित किया है. यह वीडियो दीपक प्रभु द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया. वायरल वीडियो में एक शिक्षक को दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और कांच के अपवर्तनांक को अलग-अलग बताते हुए दिखाया गया है. कुछ देर बाद शिक्षक एक गिलास के अंदर वेजिटेबल ऑयल डालते हैं और विस्तार से बताते हैं कि कांच और तेल के अपवर्तनांक समान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जादुई तरीके से टीचर ने गायब किया गिलास


टीचर कहते हैं कि जब अपवर्तनांक समान होते हैं तो प्रकाश झुकता नहीं है और इसीलिए कांच दिखाई नहीं देता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'वह एक असली हार्डकोर शिक्षक हैं, न कि वे जो सिर्फ अंग्रेजी बोलते हुए चमकना चाहते हैं.' वीडियो को ट्विटर पर 80,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इंटरनेट फिजिक्स पढ़ाने की उनकी अजीबोगरीब स्टाइल से काफी प्रभावित है. एक यूजर ने लिखा, 'समझाने का शानदार तरीका. मैं अपने दोस्तों को बताता रहता हूं कि यही कारण है कि बारिश के मौसम में हमारी कार की हेडलाइट्स अपने सबसे अच्छे तरीके से काम नहीं करती हैं. रिफ्लेक्टिव इंडेक्स कम होता है.'


 



 


वीडियो देखने के बाद लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन


एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारतीय शिक्षा प्रणाली (विशेषकर उच्च शिक्षा) जैसी है, इसका एक कारण यह है कि इसे मातृभाषा में नहीं पढ़ाया जाता है. यह बिना समझे लूटपाट को बढ़ावा देता है और शिक्षकों के लिए भी ऐसा ही है - बस इसे पढ़कर समझाता है. ऊंचा स्वर.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वाह... सामान को समझाने का एक असाधारण तरीका... सरल तरीकों से." चौथे यूजर ने कहा, 'बहुत प्रभावित! न केवल विषय पर उनकी पकड़ बल्कि उनके छात्रों को समझने की प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई. अच्छे शिक्षक इसी चीज से बनते हैं.'


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर