Viral Video: पिता ने बेटे को गुब्बारा पकड़ने के लिए ऐसी जगह उछाला, वीडियो देखकर भड़के लोग
Balloon From Ceiling: इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि पिता ने कैसे इस तरह का खतरनाक काम किया है. वायरल वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पिता के ऊपर भड़के हुए हैं.
Father Threw Son: बाप बेटे के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. कई बार उनकी मजेदार फाइट होती है जिसमें बाप बेटे को खुश करना चाहता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग उस बाप के ऊपर भड़क गए और पूछने लगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कर दिया.
छत की सीलिंग में चिपका गुब्बारा
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें कैप्शन दिया गया है कि मम्मी को नहीं बताना है. इसके बाद इसे शेयर कर दिया गया है. वीडियो में यह पिता अपने बेटे को छत की सीलिंग के पास उछालता है. इसमें यह बेटा छत की सीलिंग में चिपका एक गुब्बारा निकाल कर वापस पिता की गोद में आ जाता है. यह वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि यह किसी कमरे का है.
यूजर्स ने निकाली पिता पर भड़ास
वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जैसे यह यह वायरल हुआ लोग पिता के ऊपर भड़क आगे. एक यूजर ने लिखा कि कैसे एक पिता इतना बड़ा लापरवाह हो सकता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर जरा सी भी चूक हो जाती तो बच्चा छूट जाता और उसे कहीं भी चोट लग सकती थी. फिलहाल वीडियो पर प्रतिक्रिया जारी है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं