Magic In New Zealand: न्यूजीलैंड के आसमान की इस फोटो में आप स्पायरलिंग लाइट फॉर्मेशन्स (Spiralling Light Formations) को देख सकते हैं. जिन भी लोगों ने इस नजारे को देखा वो लोग इसे वर्महोल (Wormhole) से कंपेयर करने लगे. वायरल फोटो को देखकर वहां के लोगों के साथ-साथ कई दूसरे देशों के लोग भी चौंक (Surprise) गए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों ने लगाए कई अनुमान


इस नजारे की एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी शेयर की गई है. इस फोटो को देख अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं. नेल्सन (Nelson) शहर के लोग इस खूबसूरत जगमगाते आसमान को देखकर काफी उत्साहित हो गए. 


ये भी पढें: Trending: गोलगप्पे के लिए दिखी दूल्हा-दुल्हन की दीवानगी, शादी छोड़ खाने को दौड़े


क्या हो सकती है ये चीज?


एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि ये स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च से फ्यूल डंप (Fuel Dump) या एग्जॉस्ट प्लूम (Exhaust Plume) हो सकता है. कुछ एक्सपर्ट्स (Experts) ने कहा है कि इस तरह के इफेक्ट्स पहले भी देखे गए हैं. इस नीले रंग की आकृति की चर्चा खूब जोर-शोर से हो रही है. 


ये भी पढें: Funny Video: छोटी हाइट के नुकसान झेल रहा ये Cutie Pie, देखें मजेदार वीडियो


फाल्कन 9 रॉकेट की वजह से दिखा ऐसा नजारा


विशेषज्ञों के अनुसार आसमान में दिखाई दिया ये सुंदर नजारा फाल्कन 9 रॉकेट (Falcon 9 Rocket) की वजह से था. इस अनोखे नजारे को लेकर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) सामने आ रही है. आसमान में ऐसा कुछ देखना वाकई में किस्मत की बात है.


LIVE TV