क्रिसमस के दिन सैंटा का हुआ मजेदार लफड़ा, वीडियो ने किया सोशल मीडिया पर धमाल!
Christmas Funny Viral Video: अभी सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में कुछ ऐसा नजर आ रहा है कि लोग खुद को हंसी से रोक नहीं पा रहे हैं.सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं.
Christmas Funny Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया हमेशा कुछ नया और मजेदार पेश करती रहती है. इस समय क्रिसमस और सैंटा से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में हैं. कुछ वीडियो तो इतने मजेदार हैं कि देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने भी ऐसे वीडियो जरूर देखे होंगे. अभी भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको हंसी रोकने का मौका नहीं देगा.
ये भी पढ़ें: इतने अजीब हैं इन गांवों के नाम, बोलने में आती होगी शर्म, लिखने में भी संकोच..
सैंटा के साथ हुआ क्रिसमस का अजीब लफड़ा
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बेहद मजेदार दृश्य नजर आ रहा है. वीडियो में खाली सड़क पर सैंटा क्लॉस और स्पाइडर मैन आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. एक शख्स ने सैंटा के कपड़े पहने हैं, तो दूसरा स्पाइडर मैन के कपड़े पहनकर मजाकिया तरीके से लड़ाई का नाटक कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और देखने के बाद आपकी हंसी थमने का नाम नहीं लेगी.
वीडियो देख यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @raaahulpandey नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "Merry Christmas" वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे पसंद किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्यों मार पीट कर रहे हैं, ये लोग." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह क्या सीन है." दूसरे ने पूछा, "किस बात पर लड़ाई हो गई इन दोनों के बीच?" तीसरे यूजर ने हैरान होकर लिखा, "क्रिसमस में ये क्या हो रहा है?" चौथे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "सांता का लफड़ा हो गया आज तो!" और एक अन्य यूजर ने लिखा, "अरे, मैटर हो गया लगता है!" इन मजेदार प्रतिक्रियाओं ने वीडियो को और भी हंसी का कारण बना दिया है.