विदाई में रोते हुए Gen-Z दुल्हन ने मचाया घमासान, दूल्हे के चेहरे पर छा गया सन्नाटा, देखे वीडियो
Gen-Z bride Vidaai video: दुल्हन की विदाई का ये मजेदार वीडियो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. विदाई के दौरान, दुल्हन अपनी मां से ऐसी बातें कहती है, जिन्हें सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. वहीं, दूल्हा पास में ऐसा बैठा है, जैसे सब कुछ सुनकर सदमे में चला गया हो.
Gen-Z bride during Vidaai: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े अनगिनत वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक जेन-जी दुल्हन की विदाई का वीडियो चर्चा में है. आमतौर पर विदाई के दौरान भावुक पल देखने को मिलते हैं, लेकिन इस वीडियो में दुल्हन का फनी अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. नेटिज़न्स इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. शादी के नाच-गाने और रस्मों से हटकर यह वीडियो विदाई के हल्के-फुल्के पलों का मजेदार उदाहरण बन गया है.
ये भी पढ़ें: जेन Z, अल्फा के बाद आई Generation बीटा, AI बनेगा सुपर फ्रेंड लेकिन मुश्किलें मुंह फाड़कर खड़ी हैं
बर्तन धोने पड़ेंगे, छोटे कपड़े नहीं पहन सकूंगी
इस वायरल वीडियो में जेन-ज़ी दुल्हन अपने दूल्हे के साथ विदाई के लिए कार में बैठी है, लेकिन उसका अंदाज बेहद मजेदार है. रोते हुए वह ससुराल न जाने के लिए मां को फनी वजहें बताती है. दुल्हन कहती है कि अब उससे बर्तन और कपड़े धुलवाए जाएंगे, और वह छोटे-छोटे कपड़े भी नहीं पहन पाएगी. मां उसे समझाने की कोशिश करती है कि यह रस्म है और निभानी ही पड़ेगी. वीडियो के अंत में दुल्हन खुद ही "बदो-बदी" और "कच्चा बादाम" गाते-गाते हंसने लगती है. इस अनोखी विदाई ने नेटिज़न्स को खूब हंसाया है.
Gen-Z दुल्हन के ड्रामे ने विदाई को बना दिया मजाक
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर Nikita Singhla नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 50.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 14 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. जबकि 17 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "दुल्हा---- लगता है भारी मिस्टेक हो गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पूरा परिवार डरा हुआ है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दुल्हन रॉक्ड, दूल्हा शॉक्ड" वहीं कुछ यूज़र्स ने बताया कि ये असली घटना नहीं है बल्कि एक फिल्म की शूटिंग का सीन है.