दाल-चावल सिखाने` की बात करने वाले यहां खाते हैं कोबरा की पकौड़ी, वीडियो देखकर लोगों के उड़े होश
Cobra Snake Dish: इंडोनेशिया का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. यह वीडियो एक फूड स्टॉल का है, जहां कोबरा पकौड़ा खुलेआम बेचा जाता है. इस अनोखे और खतरनाक पकवान ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
Cobra Snake Dish: दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक जीवों की बात हो तो कोबरा सांप का नाम जरूर आता है. यह भले ही दुनिया का सबसे जहरीला सांप न हो, पर इसकी खतरनाक छवि से लोग डर जाते हैं. अगर यह सांप सामने आ जाए, तो कई लोग डर के मारे बेहोश हो सकते हैं. लेकिन क्या कोई इतने खतरनाक सांप को खाने की हिम्मत करेगा?
हाल ही में एक भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर ऐसे देश गया, जहां लोग कोबरा को पकौड़ी और मोमोज की तरह बड़े चाव से खाते हैं. दुकान में कोबरा बिकता देख ब्लॉगर ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए. कई यूजर्स ने मजाक में कहा‘वहां जाकर इन्हें दाल-चावल बनाना सिखाएंगे!’
ये भी पढ़ें: Watch: टी-शर्ट पहने बेबी गोरिल्ला का रेस्क्यू: इस्तांबुल एयरपोर्ट पर दिल छूने वाला वीडियो हुआ वायरल
इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे, आकाश चौधरी
इंस्टाग्राम यूजर आकाश चौधरी (@kaash_chaudhary) एक ट्रैवलर और कंटेंट क्रिएटर हैं. हाल ही में वे इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे, जहां एक रोडसाइड शॉप में बिकती डिश देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खुलेआम कोबरा सांप से बनी डिश बेची जा रही है.
सांप को नूडल्स, पकौड़ी और मोमोज की तरह
यहां लोग कोबरा सांप को 2 लाख इंडोनेशियन रुपये, यानी भारतीय मुद्रा में करीब 1 हजार रुपये में खरीदते हैं. इस खतरनाक सांप को नूडल्स, पकौड़ी और मोमोज की तरह खाया जाता है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है.
ये भी पढ़ें: जब 1954 में प्रयागराज में हुआ था कुंभ, पुराना वीडियो देख लोग बोले- धन्य है पावन भूमि
दाल-चावल की तरह सांप खाते हैं लोग
वीडियो आकाश के सामने एक व्यक्ति पिंजड़े से कोबरा को बाहर निकालता है और ग्राहक की डिमांड के अनुसार उसका ट्रीटमेंट करता है. आकाश ने बताया कि वहां के लोग कोबरा को इसलिए खाते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनकी इम्यूनिटी बढ़ती है, स्किन साफ हो जाती है, और यह कई अन्य शारीरिक लाभ पहुंचाता है.
वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को अब तक 41.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 17 लाख से अधिक लोग इसे पंसद किए हैं. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "साबित हो गया इस पृथ्वी पर सबसे खतरनाक इंसान ही है." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "महादेव सब देख रहे विनोद." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कैसे-कैसे लोग हैं इस दुनिया में." एक अन्य यूजन ने लिखा,