चाय, चाय, चाय ..., आकाश में उड़ते प्लेन में चायवाला बना यात्री, यूजर बोले- ट्रेन जैसा माहौल फ्लाइट
Trending News: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति इंडिगो की उड़ती फ्लाइट में यात्रियों को चाय बांटता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना 36,000 फीट की ऊंचाई पर हुई, जब एक यात्री ने अपने साथियों को गरमा-गरम चाय परोसनी शुरू कर दी.
Flight Viral Video: आए दिन फ्लाइट के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो में यात्रियों की मजेदार हरकतें, तो कुछ में अजीब घटनाएं होती हैं. कभी फ्लाइट में सीट को लेकर झगड़ा, कभी एयरलाइन के स्टाफ के साथ टेंशन, और कभी यात्रियों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं वायरल होती हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनती हैं. लेकिन इन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स इंडिगो की उड़ती फ्लाइट में यात्रियों को चाय बांटता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना 36,000 फीट की ऊंचाई पर हुई, जब एक यात्री ने अपने साथियों को गरमा-गरम चाय परोसनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी के लावे से जलाई सिगरेट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
उड़ते फ्लाइट में चाय बांटता हुआ शख्स
वायरल हो रहा वीडियो इंडिगो की फ्लाइट का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में चाय बेचने वाले व्यक्ति की नकल करता हुआ फ्लाइट में यात्रियों को चाय परोसता हुए देखा जा सकता है. वह थर्मस में गर्म चाय लेकर सीटों के पास चाय देता है, और जब एक बुजुर्ग महिला पैसे देने की कोशिश करती है, तो वह उसे मना कर देता और कहता है कि चाय फ्री है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
चाय देने वाले शख्स का नाम रमेंश है और इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट "इंडियन चाय वाले" के नाम से है. उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसमें वे यात्रियों को मुफ्त में चाय पिलाते हुए नजर आते हैं. रमेश राजस्थान से हैं और अक्सर ऐसी वीडियो बनाते हैं. फ्लाइट वाले वीडियो में शख्स ने किसी से चाय के पैसे नहीं लिए, वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री बिना किसी विरोध के चाय का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए कि फ्लाइट में इतनी मात्रा में तरल पदार्थ कैसे ले जाने दिया गया.