Viral: बाइक को लहरा कर मजा ले रहा था शख्स, कुछ ही पल में ऐसा हुआ जिसे देख हैरान हो गए लोग!
Viral Video: एक लड़का स्पोर्ट्स बाइक को लहराते हुए सड़क पर चला रहा था, और उसके पीछे उसका दोस्त भी बैठा हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि लापरवाही से बाइक चलाने का नतीजा क्या हुआ. पहले तो वह बड़ी गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचता है, लेकिन गाड़ी को छूते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और दोनों दोस्त बाइक समेत सड़क पर गिर जाते हैं.
Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो या फोटो अक्सर हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं, खासकर जब वे किसी गंभीर मुद्दे या सीख से जुड़े होते हैं. आप जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वह बाइक चलाते समय लापरवाही के खतरों को उजागर करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण है. बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना, सड़क नियमों का पालन करना और ध्यान भटकाने वाले किसी भी काम से बचना अनिवार्य है. लापरवाही से न केवल अपनी जान खतरे में पड़ती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है .अगर आपके पास इस वीडियो से जुड़ी कोई और जानकारी हो, जैसे कि यह किस स्थिति को दर्शाता है या इसके पीछे की कहानी क्या है, तो उसे साझा करें. यह संदेश और अधिक लोगों तक पहुंचाने में मददगार हो सकता है.
ये भी पढ़ें: कार की सीट में ऐसे फंसाया टैबलेट, आनंद महिंद्रा को भी भाया यह देसी जुगाड़
कूल बनने के चक्कर में बाइक से गिरा शख्स
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें लोग कूल दिखने के लिए बाइक को लापरवाही से चलाते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स स्पोर्ट्स बाइक चला रहा है और सड़क पर बाइक को लहराते हुए आगे बढ़ता है. तभी सामने से एक बड़ी गाड़ी आ जाती है. वह गाड़ी से टकराने से तो बच जाता है, लेकिन गाड़ी को छूकर निकलते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह अपने दोस्त के साथ बाइक से गिर जाता है.
कूल बनने के चक्कर में बाइक से गिरा शख्स. वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म एक्स पर @Lollubee नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'संतुष्ट मगर पूरा नहीं.' वीडियो को अब तक 12 लाक से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, "मुझे कभी भी जिग-जैग राइडिंग का मजा समझ में नहीं आया."दूसरे ने कहा, "इनकी मां की प्रार्थना काम आ गई."तीसरे यूजर ने इसे "काफी भयानक" बताया. चौथे ने लिखा, "इतना भी स्टंट मत करो भाई की जान चली जाए, घर पर कोई राह देख रहा होगा तुम्हारी." वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, "इन्होंने ऐसी बेवकूफी क्यों की?" यह वीडियो एक बार फिर यह दिखाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश या "कूल" दिखने का चक्कर कभी-कभी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.