Mr Beast: दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने एक नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम  'बीस्ट गेम्स' है यह शो 19 दिसंबर से शुरू होगा. शो को लेकर उत्साहित जिमी डोनाल्डसन (मिस्टर बीस्ट) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि उन्होंने 'बीस्ट गेम्स' के लिए 14 मिलियन डॉलर खर्च करके टोरंटो में एक भव्य शहर का निर्माण करवाया है. जिसमें 'बीस्ट गेम्स' के कंटेस्टेंट रहेंगे और गेम के लिए एक-दूसरे को टक्कर देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट


मिस्टर बीस्ट, जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है, उन्होंने अपने पोस्ट में अपने आने वाले रियलिटी शो 'बीस्ट गेम्स' के सेट की एक तस्वीर भी शेयर की है. शो के सेट और नए बनाए गए शहर की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. इस पोस्ट को अब तक 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 95 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.


 



मिस्टर बीस्ट के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे दुख है, लेकिन 14 मिलियन डॉलर खर्च कर 25 मिनट का एक वीडियो बनाना सही नहीं है. आप इन पैसों को कहीं बेहतर और अधिक उपयोगी जगह पर खर्च कर सकते हैं." इस पर मिस्टर बीस्ट ने जवाब देते हुए कहा, "हम्म, यह एक 25 मिनट का यूट्यूब वीडियो नहीं है, बल्कि इस शो को 10 एपिसोड्स में बनाया गया है, जो अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट होगा."


 




हाल ही में, मिस्टर बीस्ट यूट्यूबर KSI और लोगन पॉल के साथ एक पॉडकास्ट में दिखाई दिए थे. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि 'बीस्ट गेम्स' शो के निर्माण में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की लागत आई है और इसने पहले ही 40 से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. मिस्टर बीस्ट को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है, और वर्तमान में उनके 335 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.