Viral Video: शौक बड़ी चीज है" ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन नशे का शौक तो एक अलग ही लेवल पर होता है. खासकर तंबाकू खाने वालों की बात करें, तो उनके लिए तो बस खुद से मतलब होता है. गुटखा और खैनी खाने वालों को अगर आसमान में जाकर भी खैनी खाने का मौका मिले तो वो उसे भी अपने हाथ से जाने नहीं देते. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को खैनी लगाते हुए देखा जा सकता है. भाई साहब का खैनी लगाने का तरीका इतना मजेदार है कि वह लोगों का ध्यान खींच रहा है. इज्जत जाए तो जाए, लेकिन खैनी का मजा ना जाए, इसे कहते हैं असली शौक! ये वीडियो सच में बता रहा है कि जब बात तंबाकू की आती है, तो कुछ लोग कितने जुनूनी हो जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शौैक बड़ी चीज होती हैं


खैनी खाने वालों का एक अलग ही स्वैग होता है. आपने बस स्टैंड, बाजार, ट्रेन और प्लेन तमाम दूसरी जगहों पर लोगों को खैनी खाते हुए जरूर देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी MRI मशीन से चेकअप के लिए हुए किसी को खैना रगड़ते देखा है?  अगर अब तक नहीं देखे हो तो अब देख लीजिए. वीडियो देखकर मजा न आए तो कहना. वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ @deeepu057 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा, 'डर भी इनसे डरता है'



वीडियो देखकर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चेकअप के लिए हास्पिटल पहुंचे हुए हैं. फिर शख्स को डॉक्टर MRI मशीन पर चेकअप के लिए वहां लेटाते हैं. लेकिन शख्स का पूरा ध्यान खैनी पर है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स चेकअप के दौरान भी हाथ में खैनी मल रहा है. पहले वो खैनी को दोनों हाथ से मलता है फिर उन्हें अपनी होठों में दबा लेते हैं. हालांकि वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.