जमी हुई झील के नीचे मगरमच्छ ने दिखाई ताकत, वीडियो देख लोग बोले- वाह! प्रकृति का चमत्कार
Advertisement
trendingNow12584344

जमी हुई झील के नीचे मगरमच्छ ने दिखाई ताकत, वीडियो देख लोग बोले- वाह! प्रकृति का चमत्कार

Allegator Brumation Video: वीडियो में झील का पानी पूरी तरह जम चुका है, और उस पर बर्फ की मोटी सतह नजर आ रही है. सतह के नीचे मगरमच्छ साफ दिखाई देता है, लेकिन वह बिल्कुल स्थिर है, जिससे लगता है कि उसके अंदर कोई हरकत नहीं हो रही। हालांकि, थोड़ी देर बाद मगरमच्छ हल्की मूवमेंट करता है, जो दर्शाता है कि वह जीवित है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. 

जमी हुई झील के नीचे मगरमच्छ ने दिखाई ताकत, वीडियो देख लोग बोले- वाह! प्रकृति का चमत्कार

Allegator Viral Video: देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोग कंबल और रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में पानी में रहने वाले जीवों का क्या हाल होगा, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है. इस वीडियो में एक मगरमच्छ बर्फीली झील में जम गया है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वह अब भी जीवित है.

ये भी पढ़ें: 'कमरे में फूट फूटकर रो पड़ी', जापानी महिला टूरिस्ट ने पंजाब, आगरा और राजस्थान में बिताए दिन, शोर से तंग आकर दिया ऐसा बयान
 

ठंड कि झील में ही जम गया मगरमच्छ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ की मोटी परत के नीचे मगरमच्छ बिना किसी हरकत के जमा हुआ पड़ा है. इसे देखकर पहली नजर में ऐसा लगता है कि ठंड के कारण मगरमच्छ की जान चली गई होगी. लेकिन कुछ देर बाद उसके शरीर में हलचल दिखने लगती है, जो साबित करता है कि वह जीवित है. यह नजारा हैरान कर देने वाला है. स्वाभाविक रूप से, यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी मगरमच्छ जिंदा कैसे बच जाता है? 

अनोखी क्षमताओं की वजह से जिंदा है मगरमच्छ 

मगरमच्छ अपने शरीर की अनोखी क्षमताओं की वजह से ऐसा कर पाता है. ठंड के मौसम में, वे ब्रूमेशन नामक प्रक्रिया में चले जाते हैं, जो हाइबरनेशन जैसा ही है. इस दौरान उनका मेटाबॉलिज्म काफी धीमा हो जाता है, और वे न्यूनतम ऊर्जा पर जीवित रहते हैं. बर्फ में फंसे होने पर भी वे अपनी नाक को सतह के करीब रखकर सांस लेने में सक्षम रहते हैं. यह प्रकृति की अद्भुत व्यवस्था है, जिससे ये जीव कठिन हालात में भी अपनी जान बचा लेते हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AccuWeather (@accuweather)

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  iron.gator नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक  73 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 2लाख  45 हजार लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं.

Trending news