'गजब टोपीबाज आदमी हो!' ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए निकाला ऐसा जुगाड़, पुलिस भी नहीं पकड़ पाई!
Advertisement
trendingNow12584439

'गजब टोपीबाज आदमी हो!' ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए निकाला ऐसा जुगाड़, पुलिस भी नहीं पकड़ पाई!

China jugaad Viral video: चालान से बचने के लिए लोग अनोखे जुगाड़ अपनाते हैं, लेकिन चीन के एक बस ड्राइवर ने ऐसा तरीका निकाला कि पुलिस भी हैरान रह गई. ड्राइवर ने नंबर प्लेट पर पत्ती चिपका दी, जिससे गाड़ी की पहचान करना मुश्किल हो गया. उसका यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है. 

'गजब टोपीबाज आदमी हो!' ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए निकाला ऐसा जुगाड़, पुलिस भी नहीं पकड़ पाई!

China Viral Video: जुगाड़ू लोग सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया के हर कोने में मिल जाते हैं. लोग मानते हैं कि ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के जुगाड़ केवल भारत में होते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि दूसरे देशों में भी लोग ऐसे तरीके अपनाते हैं. हाल ही में चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए गाड़ी के साथ ऐसा जुगाड़ किया कि उसे पकड़ पाना पुलिस तो क्या, आर्मी के लिए भी मुश्किल हो जाएगा. यह वीडियो देखकर आपको मिर्जापुर का डायलॉग जरूर याद आएगा, "गजब टोपीबाज आदमी हो!"

ये भी पढे़ं: जमी हुई झील के नीचे मगरमच्छ ने दिखाई ताकत, वीडियो देख लोग बोले- वाह! प्रकृति का चमत्कार 
 

ट्रैफिक पुलिस को चकमा देने का अनोखा तरीका

वायरल वीडियो चीन का बताया जा रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस नजर आ रही है. बस के सामने पीले रंग की नंबर प्लेट है, जिसके ऊपर एक पत्ती चिपकी हुई है. देखने में बस बिल्कुल साधारण लगती है, जैसी भारत में भी आमतौर पर देखी जाती है. आप सोच सकते हैं कि इसमें खास बात क्या है? पत्ती तो हटाई भी जा सकती है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वह पत्ती वहां अपने आप नहीं लगी, बल्कि जानबूझकर लगाई गई है.

चालान से बचने का अनोखा जुगाड़

यही तो इस ड्राइवर का कमाल का जुगाड़ है! उसने नंबर प्लेट के ऊपर एक पत्ती चिपका दी है, जिससे प्लेट के 1-2 अंक छिप गए हैं. अगर बस ट्रैफिक नियम तोड़ भी दे, तो नंबर प्लेट रीडर मशीन इसका पूरा नंबर रजिस्टर नहीं कर पाएगी. इस तरह ड्राइवर गलती करने के बावजूद पकड़ा नहीं जाएगा. अब आप सोचेंगे कि अगर ट्रैफिक पुलिस ने ये चालाकी देख ली, तो ड्राइवर को डबल चालान भरना पड़ेगा. लेकिन ड्राइवर ने इसके लिए भी एक स्मार्ट तरीका निकाल लिया है. उसने एक पतली सी डोरी वाइपर से बांध रखी है, जिसका दूसरा सिरा पत्ती से जुड़ा है. जैसे ही ड्राइवर वाइपर चलाता है, पत्ती अपने आप नंबर प्लेट से हट जाती है.

 

ड्राइवर का वीडियो देख लोग बोले- वाह, क्या जुगाड़ है!

वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म इंस्टाग्राम पर naaj4911 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. जबकि वीडियो को 36.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख 47 हजार से अधिक लोग इसे लाइक भी किए है. लोगों ने इस जुगाड़ पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में पूछा, "बाइक के लिए भी कोई ट्रिक हो तो बताओ." वहीं, एक अन्य ने कहा, "अब ये टेक्नोलॉजी इंडिया वाले जरूर इस्तेमाल करेंगे."  किसी ने इस ड्राइवर की तारीफ करते हुए कहा, "ये शख्स लेजेंड है, ये 2050 में जी रहा है." वहीं, एक और ने लिखा, "ये तरीका भारत में काफी पहले से इस्तेमाल हो रहा था, आखिरकार ये चीन भी पहुंच ही गया!" एक यूजर ने ड्राइवर की चतुराई को देखकर कहा, "ये आदमी जरूर हैकर होगा!"

Trending news