बुजुर्ग ने पैसे कमाने के लिए लगाया ऐसा धांसू जुगाड़, वीडियो देखकर लोग भी हो गए हैरान!
Funny Video: इस दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है. धांसू जुगाड़ भिड़ाया कि न चाहते हुए भी लोगों को उसे पैसे देने पड़े.
Funny Video: पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं. कुछ लोग कड़ी मेहनत करते हैं, तो कुछ लोग स्मार्ट वर्क अपनाते हैं. हाल ही में एक बुजुर्ग ने कम समय में अधिक पैसे कमाने के लिए ऐसा धांसू जुगाड़ भिड़ाया कि न चाहते हुए भी लोगों को उसे पैसे देने पड़े. यह जानकर आप भी हैरान होंगे कि इस बुजुर्ग ने ऐसा कौन-सा दांव चल दिया कि लोग उसे पैसे देने के लिए मजबूर हो गए और उल्टे पांव लौटने लगे.
दरअसल, यह बुजुर्ग एक मेट्रो स्टेशन पर प्लेकार्ड लेकर खड़ा हो गया, जिस पर लिखा था, "अगर आपकी बंदी हॉट है, तो प्लीज मुझे टिप दें." अब, ये देखकर लोग थोड़ा हैरान हुए, लेकिन जितने भी कपल्स उसके सामने से गुजरे, लड़कों को अपनी गर्लफ्रेंड के सामने शर्मिंदा होने का डर था. न चाहते हुए भी, उन्हें बुजुर्ग शख्स को पैसे देने पड़े. इस अनोखे जुगाड़ से वह बुजुर्ग कुछ ही समय में अच्छे पैसे कमा रहा था.
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी से पहले भारत के नोट पर किसकी तस्वीर थी? जानिए इतिहास का राज!
बुजुर्ग का जबरदस्त जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में प्लेकार्ड न केवल वहां से गुजर रहे लोगों का ध्यान खींचता है, बल्कि कपल्स के बीच हल्की प्रतिस्पर्धा और मजाकिया स्थिति भी पैदा करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल जब बुजुर्ग के पास से गुजरता है, तो लड़का उसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाता है. लेकिन जैसे ही लड़की की नजर प्लेकार्ड पर पड़ती है, वह अपने लड़के से इशारा करके बुजुर्ग को टिप देने को कहती है. मजे की बात ये है कि लड़का थोड़ी झिझक के साथ मनमसोस कर अपनी जेब से पैसे निकालकर बुजुर्ग को दे देता है. यह स्थिति न केवल हंसी का कारण बनती है, बल्कि दर्शकों के बीच एक हल्का सा मजाक भी पैदा कर देती है.
न चाहते हुए भी लोगों को ढीली करनी पड़ी जेब!
वायरल इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @the.villain.skull नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि कई लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "इसे ही कहते हैं वर्क स्मार्ट नॉट हार्ड." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसे कहते हैं मेंटॉस जिंदगी."