Funny Video: हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्ता घर में रखी शराब को पी गया. इस दौरान जब उसकी मालकिन ने उसे बुलाया तो वह लड़खड़ाते हुए गिरने लगता है. जिसे देखकर लोग बोल मालकिन की तरह ये भी हो गया है.
Trending Photos
Funny Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहते है, कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं तो कुछ डरा देने वाले होते है, इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक कुत्ता शराब पीकर टल्ली हो चुका है, इस क्लिप को देखकर आप खूब हसने वाले है, जबकि ऐसा वीडियो पहली बार नहीं जब कुत्ता या अन्य जानवर द्धारा शराब या किसी नशीली पदार्थ का सेवन किया गया है. इससे पहले एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह अपने हाथों में सिगरेट लेकर खड़ा रहता है और उसे सिगरेट पीते देखा जा सकता है.
दरअसल इंटरनेट पर जो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, उसे कुत्ते के मालिक ने रिकॉर्ड किया है. कुत्ते की मालकिन वीडियो में बताती है कि घर के फर्श पर पड़ी उसे एक शराब की बोतल मिली है, जो कि लगभग आधी खाली हो चुकी थी, जबकि किचन में एक वोदका की बोतल भी खुली हुई मिली, वहीं पास में उसका कुत्ता भी खड़ा होता है. जब दो शराब की बोतलें खाली मिलती है तो यह साफ हो जाता है. कि कुत्ते ने शराब को खत्म किया और मजे के साथ उसका लुत्फ उठाया होगा, जबकि शराब पीने के बाद कुत्ते की हालत जरुर खराब हो गई होगी, कुत्ते की हालत इतनी खराब थी वह सही से चल भी नहीं पा रहा है.
ये भी पढ़ें: कॉमेडियन रवि ने सिंगर के सामने ही गाया उन्हीं का गाना, सुनकर कमरा छोड़कर भाग खड़े हुए
मुफ्त की दारू पीकर लुढ़का कुत्ता
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कुत्ते की मालकिन उसे चलने के लिए कहती हैं तो कुत्ता जैसे चलने को करता है वह लड़खड़ाने लगता है, हालांकि जैसे ही वह चलना शुरू करता है वह गिर जाता है. इस दौरान कुत्ते की मालकिन हंसने लगती है, इसके बाद कुत्ता फिर से चलने का प्रयास करता है लेकिन वह गिर जाता है.
Nahh the dog got himself drunk?? pic.twitter.com/Kn8yfi1lh9
— Crazy Clips (@crazyclips_) November 30, 2024
वीडियो देखकर मजे ले रहे है यूजर...
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @crazyclips_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है . वहीं, 23 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "मैं तो उसकी चाल पर फिदा हो गया. एकदम बेवड़े की माफिक चल रहा था." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसमें कुत्ते की कोई गलती नहीं है. मालिक बुरा है, उसने जहां-तहां शराब की बोतलें छोड़ी थीं."