Christmas Tree: क्रिसमस का मौसम आते ही हर घर में ट्री सजाने की धूम मच जाती है, लेकिन क्या हो अगर आपका क्रिसमस ट्री धोने के बाद कुछ ऐसा सामने आए, जिसे देखकर आप चौंक जाएं? ऐसा ही कुछ हुआ. डेली स्टार न्यूज के अनुसार, तांजा बेंटली वॉर्ड नाम की एक महिला ने हाल ही में एक मजेदार घटना शेयर की. महिला ने अपने पुराने नकली क्रिसमस ट्री को इस साल लगाने से पहले उसे धोने का फैसला किया. पिछले साल जब उसने क्रिसमस ट्री लगाया था, तो वह काफी गंदा लग रहा था. महिला ने बाथटब में ट्री डाला और पानी से धोने लगी, लेकिन जैसे ही उसे धोकर देखा, उसने कुछ ऐसा देखा कि वो खुद हैरान हो गई 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: शादी में दुल्हन ने किया एंट्री डांस का नया ट्विस्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल


प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री में छिपा था गंदगी का ढेर


महिला ने पेड़ को बाथटब में डालकर धोया और जैसे ही उसने पेड़ को पानी में डाला, पानी सफेद से भूरा हो गया.. टहनियों में इतना धूल और गंदगी थी कि पूरा पानी पल भर में गंदा हो गया. महिला ने जब पानी को बहाया तो मिट्टी बाथटब में जमा रह गई. इस घटना का वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जो अब वायरल हो गया है.


 



 


 महिला ने वीडियो शेयर कर उड़ाई सबकी धड़कन!


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम Tanja Bentley Ward नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "पिछले साल क्रिसमस ट्री बहुत गंदा लग रहा था, इसलिए इस साल उन्होंने उसकी टहनियों को धुलकर फिर से पेड़ लगाने का फैसला किया. जैसे ही उन्होंने टब में पेड़ डाला, पानी सफेद से भूरा हो गया. टहनियों में इतनी ज्यादा गंदगी थी कि पूरा पानी कुछ ही समय में गंदा हो गया. जब महिला ने पानी को बहाया, तो बाथ टब में मिट्टी का ढेर जमा हो गया." इस वीडियो को 3 नवंबर को पोस्ट किया गया और अभी तक 74 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे हैं.