शादी में दुल्हन ने किया एंट्री डांस का नया ट्विस्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
Advertisement
trendingNow12545983

शादी में दुल्हन ने किया एंट्री डांस का नया ट्विस्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

Bridal Dance Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की एंट्री ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में दुल्हन ने अपनी एंट्री के दौरान न सिर्फ अपनी खूबसूरती से सबको हैरान कर दिया. 

शादी में दुल्हन ने किया एंट्री डांस का नया ट्विस्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

Bridal Dance Video: शादी के समय अब दुल्हन का लुक ही नहीं, बल्कि उसकी एंट्री भी बहुत खास हो गई है। पहले दुल्हन चुपचाप किसी रिश्तेदार का हाथ थामे शादी के मंच तक पहुंचती थीं, लेकिन अब दुल्हनें एंट्री के नए तरीके अपनाने लगी हैं. कई बार दुल्हन डांस करते हुए एंट्री करती हैं, और कभी अपनी फैमिली के साथ मिलकर शानदार डांस करती हैं. अब एक दुल्हन ने अपनी एंट्री में भी कुछ खास ट्विस्ट डाला है. 

ब्राइड्स की एंट्री में आया नया मोड़

इस वीडियो में एक बेहद खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही है, जो मरून कलर का डिजाइनर लहंगा पहने हुए है. उसकी मांग टीका, जड़ाऊ नेकलेस और सिर पर दुपट्टा उसे और भी शानदार बना रहे हैं. दुल्हन ने अपना लुक पूरी तरह से कंप्लीट किया है. जब दुल्हन मेहमानों के बीच आकर खड़ी होती है, तो सभी को लगता है कि वह डांस करेगी. लेकिन सभी की उम्मीदों के विपरीत, दुल्हन डांस करने की बजाय डायलॉग पर एक्ट करने लगती है. यह परफॉर्मेंस एक जबरदस्त ट्विस्ट के साथ शुरू होती है, और हर सेकंड में दुल्हन का अंदाज मेहमानों को चौंकाता है. 

ये भी पढ़ें: सड़क पर किंग कोबरा के साथ शख्स ने किया गंदा मजाक, पूंछ पकड़कर की खतरनाक हरकत

दुल्हन ने डांस करते हुए किया दिलचस्प एंट्री

हालांकि, दुल्हन की एंट्री इस बार कुछ अलग ही अंदाज में हुई. सबसे पहले उसके लुक से सबकी नजरें टिक गईं, लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया. दुल्हन ने शादी के मंच पर कदम रखा और सबसे पहले जोर से डायलॉग बोला, "हे प्रभु हे जगन्नाथ, ये क्या हुआ?" फिर अचानक "तेरी आंखें भूल भुलैया" का म्यूजिक प्ले होता है और दुल्हन डांस करना शुरू कर देती है। सबको लगा कि अब वह पूरे डांस के साथ एंट्री करेगी, लेकिन तभी वह रुक जाती है और सवाल करती है, "इतना सन्नाटा क्यों है भाई?"  इस पर सब लोग चिल्लाकर उसे चियर करते हैं, और फिर दुल्हन अपने डांस में वापस लौट आती है. इस तरह से डायलॉग का ट्विस्ट देते हुए दुल्हन ने अपनी एंट्री को बेहद मजेदार और खास बना दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर virsaartsproduction नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वहीं 2 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इतनी धमाकेदार एंट्री देखकर तो दुल्हन का डांस भी फीका लगने लगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे तो लगा था डांस होगा, लेकिन दुल्हन ने तो डायलॉग से ही सबका दिल जीत लिया. "एक अन्य यूजर ने लिखा, "दुल्हन ने एंट्री में ट्विस्ट डाला, और बाराती सोच रहे हैं, ये तो हिट हो गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर ये एंट्री देखने के बाद कोई और शादी करना चाहता है, तो वो यकीनन दुल्हन की तरह एंट्री चाहता होगा."

Trending news