Truck Driver Mazid Khan Save Cow Filmy Style: जिंदगी का हर पल अनमोल होता है और यह कहावत फिर से सही साबित हुई जब एक ट्रक ड्राइवर ने गाय की जान बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल दी. यह घटना राजस्थान के लाठी कस्बे के मुख्य बाजार में हुई, जहां एक ट्रक चालक ने असाधारण साहस का परिचय दिया. इस दृश्य को एक सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे ड्राइवर की बहादुरी को सभी सराह रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग, छाता, फूल... सबसे पहले क्या दिखा? जवाब ही बताएगी आपकी पर्सनैलिटी


फिल्मी स्टाइल में ट्रेलर ड्राइवर ने बचाई गाय की जान


घटना के अनुसार, रायड़े के कट्टों से भरा हुआ एक ट्रक बीते रविवार शाम को चांधन से रवाना होकर नेशनल हाइवे 11 से पोकरण की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था. ट्रक में भारी संख्या में रायड़े के कट्टे लदे हुए थे, जो ट्रक चालक के लिए किसी भी पल मुश्किल पैदा कर सकते थे. अचानक, लाठी कस्बे के मुख्य बाजार में एक गाय सड़क पार करने लगी. गाय का अचानक सामने आ जाना ड्राइवर के लिए एक अप्रत्याशित स्थिति पैदा कर गया.


देखें वीडियो- 



 


यह भी पढ़ें: 3 चोर 4 मिनट में 5 करोड़ का माल लेकर हुए गायब, CCTV फुटेज देखा तो लोगों के उड़ गए होश


ड्राइवर मजीद खान ने गाय को बचाया


जैसे ही ड्राइवर मजीद खान ने गाय को देखा, उसने बिना समय गवाए तुरंत ब्रेक मार दिए. ब्रेक लगते ही ट्रक तेजी से रुक गया और फिल्मी स्टाइल में ट्रक सड़क के दूसरे किनारे पर आ गया. इस दौरान ट्रक में भरे रायड़े के कट्टे सड़क पर गिर गए और आसपास का दृश्य थोड़ा अस्त-व्यस्त हो गया. यह पूरी घटना जैसे ही घटित हुई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सौभाग्य से, गाय और ट्रक ड्राइवर दोनों ही सुरक्षित रहे.


ड्राइवर ने गाय की जान बचाने के लिए ट्रक को अचानक रोका


हालांकि, जिस तरह से ड्राइवर ने गाय की जान बचाने के लिए ट्रक को अचानक रोका, उससे यह साफ था कि अगर वह थोड़ा सा भी चूकता, तो ट्रक का बैलेंस बिगड़ सकता था और एक बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रक का भारी लोड और तेज रफ्तार, दोनों मिलकर ड्राइवर के लिए खतरे की घंटी बन सकते थे, लेकिन मजीद खान की सूझबूझ और तत्परता ने गाय की जान बचा ली. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने ड्राइवर की बहादुरी की सराहना करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "यह ड्राइवर फिल्मी नायक से कम नहीं है. उसने गाय की जान बचाने के लिए जो किया, वह काबिल-ए-तारीफ है."


रिपोर्ट: शंकरदान