Unique Wedding In Noida: नोएडा के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में एक अनोखी शादी का आयोजन हुआ. यहां एक सब्जी बेचने वाली महिला की शादी धूमधाम से आयोजित की गई. खास बात यह थी कि यह शादी सोसाइटी के सीनियर सिटीजन क्लब ने अपनी बेटी की तरह देखी और उसकी शादी की पूरी व्यवस्था की. शादी सोसाइटी के क्लब हाउस में हुई, जिसमें 200 से अधिक मेहमान शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गरीबी के बावजूद बेटी की शादी का सपना किया पूरा


दिल्ली के जैतपुर का रहने वाले सतपाल कोविड-19 महामारी के दौरान क्लियो काउंटी के बाहर सब्जियां बेचने आया था. उसके चार बेटियां और दो बेटे हैं. तीन बेटियों की शादी कर चुका सातपाल अपनी छोटी बेटी पूजा की शादी के लिए पैसे जुटाने में मुश्किलों का सामना कर रहा था. लेकिन सोसाइटी के लोगों ने उसे सहयोग दिया और उसकी बेटी की शादी का सपना पूरा किया.


सोसाइटी ने निभाई जिम्मेदारी


सोसाइटी के सीनियर सिटीजन क्लब ने पूजा की शादी एक लड़के रोहित से तय की, जो पहले सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था, लेकिन अब एक निजी कंपनी में काम कर रहा है. क्लब ने न केवल शादी का आयोजन किया, बल्कि जोड़े को घरेलू सामान भी उपहार स्वरूप दिए, जो कि दहेज का हिस्सा थे. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा जो अपने पिता के ठेले से सब्जियां बेचने का काम करती थी, हमेशा सोसाइटी के घरों में सब्जियां बिना किसी देरी के पहुंचाती थी. सोसाइटी के लोग उसे अपनी बेटी की तरह मानते थे और इसी कारण सीनियर सिटीजन क्लब ने आगे बढ़कर उसकी शादी की पूरी व्यवस्था की.


समाज की एकजुटता और सहानुभूति का उदाहरण


सोसाइटी में हुए इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, “यह एक दिल को छूने वाली और सुंदर मिसाल है कि किस तरह समुदाय की भावना और मानवता को सर्वोच्च महत्व दिया गया. सोसाइटी के लोगों ने न केवल पूजा की मेहनत को पहचाना, बल्कि उसे खुश रहने के लिए एक नया अध्याय शुरू करने में मदद की.” एक और व्यक्ति ने कहा, “यह मानवता और सहानुभूति का शानदार उदाहरण है! क्लियो काउंटी के निवासियों को सलाम!”