Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक होटल में खाना खाने पहुंचे दो गुटों के बीच बहस के बाद जमकर लात-घूंसे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई. वायरल इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटल में मची अफरा-तफरी 


घटना की शुरुआत तब हुई जब होटल में खाना खाने के दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग एक-दूसरे को लात-घूंसे मार रहे हैं और कुर्सियां फेंक रहे हैं. इस दौरान होटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वहां मौजूद अन्य लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए.


जमकर चले लात-घूंसे


वीडियो में एक शख्स को लोहे की कुर्सी उठाकर दूसरे पर फेंकने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है. करीब 43 सेकंड के इस वीडियो में दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होती है. होटल के कर्मचारी और अन्य लोग इस झगड़े को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे इसमें असफल रहते हैं.


बिजनौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया 


इस घटना के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है. बिजनौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि थाना प्रभारी शेरकोट को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों गुटों की पहचान करने की कोशिश की और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.


 



वीडियो देखकर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे मनोरंजक मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “फुल प्लेट शाही पनीर में सिर्फ 2 टुकड़े पनीर के डालेंगे तो ऐसी ही कुटाई होगी.” वहीं, दूसरे ने कहा, "हे भगवान, हे दीनानाथ ये क्या हो रहा है. कोई रोको इन्हें.".