US Viral Video: आज के समय में जहां लग्जरी बैग हर महिला की शान बन चुके हैं, वहीं एक अमेरिकी महिला ने अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया. इस महिला ने महंगे हैंडबैग की जगह बासमती चावल के बैग को टोट बैग के रूप में इस्तेमाल किया. यह अनोखा घटना अमेरिका के एक सैलून में देखी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह ट्रेंड भारत में बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध है. इस अनोखे अंदाज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और यूजर्स ने इसे "ओजी टोट बैग" बताते हुए कई मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


 लग्जरी बैग छोड़ चावल का बैग उठाई 


इस वीडियो में महिला को बासमती चावल के बैग को बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कैरी करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में महिला कहती है, "आपको देखना चाहिए कि अमेरिका में क्या ट्रेंड कर रहा है. और इसे आप आसानी से पा सकते हैं. यह भारत में बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध है."  


ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की तो बॉस ने काम से निकाला, कोर्ट पहुंचा केस तो देने पड़ गए 32 लाख


अमेरिकी महिला का यह अंदाज सोशल मीडिया हुआ वायरल 


वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी और अब तक इसे 8 लाख 45 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 6 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे विमल के चावल बैग से तुलना करते हुए मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "टोट बैग यूनिसेक्स है, मैंने अपने स्कॉटिश दोस्तों को भी इसे इस्तेमाल करते देखा है." वहीं, एक और यूजर ने मजाक में कहा, "ओह, मैंने अपना आखिरी चावल का बैग फेंक दिया. मुझे आपको पहले फॉलो करना चाहिए था." कुछ लोगों ने इसे एक नया ट्रेंड मानते हुए इसे अपनाने की सलाह दी, तो कुछ ने इसे सादगी और रचनात्मकता का बेहतरीन उदाहरण बताया. एक यूजर ने इसे "ओजी टोट बैग" (ऑरिजनल टोट बैग) करार दिया. वहीं, कई लोगों ने इस महिला के आत्मविश्वास की तारीफ की और इसे एक अनोखा फैशन स्टेटमेंट बताया.   


एक बैग की कीमत करीब 3.75 लाख रुपये


इस साल मशहूर फैशन ब्रांड Moschino ने एक अजीबो-गरीब फैशन ट्रेंड ने सेलेरी क्लच लॉन्च किया, जिसकी कीमत करीब 3.75 लाख रुपये रखी गई. ब्रांड के मुताबिक, इस क्लच में “डिजिटल प्रिंट के साथ थ्री-डायमेंशनल इफेक्ट” दिया गया है. इसे और खास बनाने के लिए इसमें नप्पा लेदर की पत्तियां और शाखाएं शामिल की गई हैं, जो दो अलग-अलग हरे रंगों में हाथ से बनाई गई हैं, जिससे इसे गहराई और अनूठा रूप मिलता है. यह क्लच फैशन की दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है.