Ajab Gajab News: सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रेमी-प्रेमिका के प्रपोजल (Proposal) का वीडियो (Proposal Video) काफी पसंद किया जाता है. लेकिन अगर कोई जानवर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करे तो यह काफी क्यूट (Cute Proposal Video) लगेगा. ऐसा ही वीडियो एक हाथी का वायरल (Elephants proposal video) हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी (Elephants viral Video) अपनी प्रेमिका को यानी हथिनी को क्यूट अंदाज में प्रपोज करता दिखाई दे रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक हाथी अपनी प्रेमिका को फूलों का एक गुलदस्ता देकर प्रपोज कर रहा है. इस वीडियो को देखकर आप जरूर कह उठेंगे.. 'अरे वाह यह तो एकदम फिल्मी अंदाज है.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी अपनी सूंड़ में अपनी प्रेमिका के लिए गुलदस्ता लेकर गया था.


ये भी पढ़ें- पति के जिंदा होते हुए भी हर साल विधवा जैसी जिंदगी जीती हैं यहां की महिलाएं, 5 महीने नहीं लगातीं सिंदूर


हाथी का प्रपोजल हो रहा वायरल


यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और हाथी का ये प्रपोजल काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हथिनी को प्रपोज करने के बाद हाथी अपना सूंड़ ऊपर उठाकर खुशी मनाने लगता है. हथिनी भी खुशी-खुशी अपने प्रेमी का प्रपोजल स्वीकार कर लेती है. 


 



इस वीडियो को "Elephantsofworld" नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखकर आपको लग जाएगा कि आज हाथी बहुत खुश है और वह अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर देने का मन बनाकर आया है. जैसे ही उसे सामने अपनी प्रेमिका (Elephant proposal) दिखाई देती है, वह बड़े प्यार से सूंड में दबाए गुलदस्ते को अपनी प्रेमिका की तरफ बढ़ा देता है.


ये भी पढ़ें- Ajab Gajab News: 229 साल से चली आ रही अनोखी प्रथा, साड़ी पहनकर पुरुष करते हैं देवी पूजा


अपने कान हिलाकर प्यार का इकरार करती है हथिनी


हाथी की प्रेमिका भी उसे निराश नहीं करती और अपने प्रेमी का प्रपोजल स्वीकार करते हुए वह गुलदस्ता अपने सूंड़ से पकड़ लेती है. इसके बाद हाथी खुशी से झूमने लगता है. आप देख सकते हैं कि हथिनी भी अपना कान हिलाकर अपने प्यार का इजहार कर रही है. इस वीडियो को देख आप भी यकीनन प्यार में डूब जाएंगे.  


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें