गांव की लड़की ने गाया `लग जा गले` गाना, सुरीली आवाज सुनकर आ जाएगी लता मंगेशकर की याद!
Zafreen Anjum Voice Viral: कुशीनगर जिले की रहने वाली 17 वर्षीय जाफ़रीन अंजुम ने अपनी अद्भुत और सुरीली आवाज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उन्होंने लता मंगेशकर के मशहूर गाने `लग जा गले कि फिर ये मुलाकात हो न हो...` को इस कदर सुंदरता से गाया कि...
Zafreen Anjum From Kushinagar: कुशीनगर जिले की रहने वाली 17 वर्षीय जाफ़रीन अंजुम ने अपनी अद्भुत और सुरीली आवाज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उन्होंने लता मंगेशकर के मशहूर गाने "लग जा गले कि फिर ये मुलाकात हो न हो..." को इस कदर सुंदरता से गाया कि सुनने वाला बस सुनता ही रह गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और जाफ़रीन की आवाज ने लाखों लोगों का दिल छू लिया है.
टेंशन में था हाथी! बिना समझे-बूझे नहलाने लगी स्पैनिश लड़की, गुस्से में सूंड-पैरों से पटका और
गांव में खड़े होकर गाया लता जी का गाना
इस वीडियो में जाफ़रीन स्कूल ड्रेस में सड़क के किनारे खड़ी होकर लता मंगेशकर का यह खूबसूरत गाना गा रही हैं. किसी शख्स ने उन्हें पूछा, "क्या आप स्कूल जा रही हो?" इस पर जाफ़रीन ने जवाब दिया, "हां, स्कूल जा रही हूं." इसके बाद वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने उनसे लताजी का एक गाना गाने का अनुरोध किया. बिना किसी हिचकिचाहट के, जाफ़रीन ने यह गाना गाया और अपनी आवाज से सबको हैरान कर दिया.
लता जी की आवाज में खो गए लोग
जाफ़रीन की आवाज में जो सुकून और मिठास थी, वह लता मंगेशकर की आवाज की याद दिलाती है. स्कूल ड्रेस में खड़ी जाफ़रीन की साधारण सी तस्वीर और उसके बाद निकली उसकी गायन की कला ने सभी को प्रभावित किया. गाने के दौरान उनकी भावनाओं और सुरों का सटीक तालमेल इस गाने को और भी खास बना गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर पसंद किया और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं.
मरीज के सांस लेते ही रोबोट सूंघकर बता देगा कि कौन सी है बीमारी! जान लें ये नई टेक्नोलॉजी
वीडियो पर मिली शानदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग जाफ़रीन की तारीफ करते हुए कहते नजर आए कि उनकी आवाज लता मंगेशकर की आवाज से मेल खाती है. लोगों ने उनके गायन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कई सारे फैंस ने यह भी कहा कि जाफ़रीन को एक मंच मिलना चाहिए, ताकि वह अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत सकें. सोशल मीडिया पर उनके गाने को लेकर लोग सराहना कर रहे हैं और कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि जाफ़रीन का भविष्य बेहद उज्जवल होगा.