नई दिल्ली: Trending Photo: सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ चीजें बहुत जल्दी ट्रेंड करने लग जाती हैं. आज-कल खाने-पीने की भी अजीबोगरीब रेसिपी (Recipe) और फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही हैं. कुछ फूड कॉम्बिनेशंस (Weird Food Combinations) तो बहुत ही अजीब होते हैं. कुछ दिनों पहले लिक्विड पराठा की रेसिपी (Liquid Paratha Recipe) भी खूब वायरल हुई थी. अब ट्विटर पर चिकेन बिरयानी (Chicken Biryani) ट्रेंड कर रही है.


बिना मेहनत के बन जाएगी चिकन बिरयानी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) बनाने में काफी समय लगता है और इसे बनाने के लिए हर किसी की रेसिपी (Chicken Biryani Recipe) भी अलग होती है. लॉकडाउन (Lockdown) में लोग चिकन खरीदने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में ट्विटर (Twitter) पर एक फोटो बहुत ज्यादा वायरल (Viral Photo) हो रही है. इसमें चिकन बिरयानी की सबसे आसान और खास रेसिपी शेयर की है. इसे देखकर दुनियाभर के शेफ हैरान रह जाएंगे.



थाली में नजर आई कला


चिकन बिरयानी की यह अजब-गजब फोटो @geetanjali_chd नामक यूजर ने ट्विटर पर शेयर की थी. इस फोटो में उनकी प्लेट पर एक तरफ बिरयानी रखी है, जिस पर ऊपर से सॉस डाली गई है और दूसरी तरफ एक पेपर रखा हुआ है, जिस पर उन्होंने चिकन की ड्रॉइंग बनाई हुई है. अब आपका भी जब इस तरह की डिश खाने का मन करे और सामग्री अवेलेबल न हो तो ऐसे ही मन को मना लीजिएगा.


यह भी पढ़ें- IPL बंद होने से परेशान हैं तो देखिए हाथी के चौके-छक्के, कभी नहीं देखा होगा ऐसा खेल


लोगों ने किए अजब-गजब कमेंट्स


चिकन बिरयानी की फोटो (Chicken Biryani Photo) के साथ गीतांजलि ने कैप्शन में लिखा है- चिकन बिरयानी खा लो फ्रेंड्स. लोग उनकी क्रिएटिविटी की काफी तारीफ कर रहे हैं. कोई चिकन की तारीफ कर रहा है तो कोई उनसे उनका पता मांग रहा है.


ऐसी ट्रेंडिंग फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें