Viral Video: 78 साल की उम्र में दादी ने किया धमाकेदार डांस, देखकर खो बैठेंगे होश
यूट्यूब (YouTube Video) पर 78 साल की नेपाली महिला का डांस वीडियो (Old Woman Dance Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. डांस वीडियो (Dance Video) में इस महिला के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.
नई दिल्ली: कुछ लोग बढ़ती उम्र में भी काफी फिट होते हैं. उनकी फिटनेस (Fitness) के आगे नई जेनरेशन के लोग भी पानी भरते हुए नजर आते हैं. हाल ही में 78 साल की नेपाली महिला का डांस वीडियो (Old Woman Dance Video) वायरल (Viral Video) हुआ है. इनकी एनर्जी देखकर इनकी उम्र पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. लोग इनकी फिटनेस और डांस मूव्स (Old Woman Dance Video) के दीवाने हुए जा रहे हैं.
टिकटॉक से मिली पहचान
इसमें कोई दोराय नहीं है कि टिकटॉक (Tiktok) ने बहुत लोगों को अपना टैलेंट शोकेस करने का सुनहरा मौका दिया है. भारत में भले ही टिकटॉक बैन (Tiktok Ban) कर दिया गया है, लेकिन वहां के वीडियो यूट्यूब पर आते ही धूम मचा देते हैं. इन दिनों यूट्यूब (YouTube Video) पर 78 साल की एक महिला का डांस वीडियो (Dance Video) गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है. हर कोई महिला की फिटनेस का दीवाना हुआ जा रहा है.
दादी के ठमकों पर अटकी नजर
इस डांस वीडियो (Old Woman Dance Video) में दादी ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. वे जिस अंदाज में कमर मटका रही हैं, वह वाकई देखने लायक है. इस वीडियो को हर कोई खूब धड़ल्ले से शेयर कर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये दादी 78 साल की हैं और नेपाल (Nepal) की रहने वाली हैं. इनका नाम कृष्णकुमारी तिवारी (Krisha Kumari Tiwari) है. इनके एक्सप्रेशंस भी काफी कमाल के हैं.
VIDEO
यह भी पढ़ें- शादी में देखने लायक था दूल्हा-दुल्हन का डांस, मेहमान भी हो गए मस्त
दादी से सीखें जीने का नया नजरिया
जो लोग कम उम्र में हार मान लेते हैं या थक कर बैठ जाते हैं, उनके लिए दादी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकटॉक पर दादी के डांस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.