नई दिल्ली: यह तो सभी जानते हैं कि धूम्रपान (Smoking) करना सेहत के लिए कितना हानिकारक है. उसके बावजूद लोग स्मोकिंग की अपनी आदत को छोड़ नहीं पाते हैं और धूम्रपान के बाद सिगरेट (Cigarette) के टुकड़े यहां-वहां फेंक देते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसी और गुस्सा, दोनों भावों को रोक नहीं पाएंगे आप.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केकड़े को रास आई स्मोकिंग
भारतीय वन सेवा में अधिकारी सुशांत नंदा को पशु-पक्षियों और जानवरों के खास लम्हों को अपने कैमरा में कैद करने का काफी शौक है. अपनी कृतियों को वे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं और देखते ही देखते वह वायरल भी होने लग जाता है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक केकड़ा (Crab) सिगरेट के कश लेता हुआ देखा जा सकता है. जी हां, अब तक तो आप यही सोचते रहे होंगे कि सिर्फ इंसान ही स्मोकिंग करते हैं लेकिन इस कारनामे ने सभी की धारणा को बदल दिया है.



लड़कों की गलती का खामियाजा
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर आप यह हरगिज मत समझिएगा कि यह केकड़ा स्मोक करने का शौकीन है. दरअसल, कुछ लड़के स्मोकिंग कर रहे थे और फिर आदतानुसार उन्होंने सिगरेट के टुकड़े को वहीं फेंक दिया. इस केकड़े को लगा कि वह खाने की कोई चीज है तो उसने भी उसे अपने मुंह में दबा लिया. जब उसमें से धुआं निकलने लगा तो उत्साहित होकर वह पंजे के सहारे सिगरेट का कश लेने की कोशिश करने लगता है. केकड़े की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लड़के हंसने लगते हैं, जिसकी आवाज भी वीडियो के बैकग्राउंड में सुनी जा सकती है.


बेहद अमानवीय है यह हरकत
एक तरफ तो हम लोग पर्यावरण और जानवरों की रक्षा की बातें करते हैं, रैली निकालते हैं और भाषण भी देते हैं. दूसरी तरफ हम इस तरह की हरकतों को बढ़ावा भी देते हैं, जिनसे हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. सिगरेट के जलते टुकड़े को इस तरह कहीं फेंकना न सिर्फ पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि आस-पास मौजूद पशु-पक्षियों के लिए भी काफी असुरक्षित है.


अजब-गजब वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें