Cat's Rescue Operation: बिल्ली को देखकर जहां एक ओर कुछ लोगों को अंधविश्वास (Superstition) की वजह से अशुभ होने का डर सताता रहता है. वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जिन्हें बिल्लियों (Cats) से काफी प्यार भी है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को बिल्ली की जान बचाते हुए देखा जा सकता है.


काफी ऊंचाई पर थी बिल्ली


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली बिल्डिंग की काफी ऊंचाई (Height) पर फंस गई थी. बिल्डिंग की ऊंचाई को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उसकी जान को कितना ज्यादा खतरा (Danger) था. लेकिन बिल्ली की किस्मत अच्छी निकली. पूरा मामला जानने से पहले आप इस वीडियो (Trending Video) को जरूर देखें...



ये भी पढें: स्कूल में छात्राओं ने टीचर के साथ किया ऐसा डांस, VIDEO देख लोग बन गए फैन


बाल-बाल बची जान


एक शख्स किसी चीज की मदद से बिल्ली को नीचे गिराने की कोशिश करता है. इसे देखकर आपके दिल की धड़कने भी रुक सकती हैं. लेकिन वीडियो के अंत में दिखता है कि नीचे कुछ लोगों ने बिल्ली की जान (Life) बचाने की पूरी तैयारी की हुई थी. चारों तरफ से लोगों ने एक बड़ी सी चादर को पकड़ा हुआ था, जिससे बिल्ली उसी के अंदर गिरे और उसे चोट (Injury) ना लगे.


ये भी पढें: Viral Video: शादी में किया ऐसा डांस कि जमीन ही गिर गई, VIDEO देख खुला रह जाएगा मुंह!


वायरल हुआ वीडियो


लोगों की सूझ-बूझ (Prudence) से एक मासूम जानवर की जान बच गई. बिल्ली को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा वर्ना इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद उसका बचना लगभग नामुमकिन ही था. इस वीडियो को एक मिलियन से भी ज्यादा लोग पसंद (Like) कर चुके हैं. 


LIVE TV