नई दिल्ली: Viral Video: कई लोग बहुत आलसी होते हैं और अपने इसी नेचर की वजह से उन्हें कई चीजों के साथ समझौता करना पड़ जाता है. लेकिन अपनी जिंदगी को सुचारु तरीके से जीते रहने के लिए वे अपना जुगाड़ (Jugaad Video) ढूंढ ही लेते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक आलसी कपल (Lazy Couple) का वीडियो ट्रेंड (Twitter Trend) कर रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी (Funny Video) तो आएगी लेकिन आप चौंक भी जाएंगे (Shocking Video).


सोफे पर लेटे-लेटे खाए फल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक कपल का वीडियो वायरल (Couple Viral Video) हो रहा है. यह कपल बेहद आलसी (Lazy Couple) है और वीडियो देखने पर इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. यह आलसी कपल दो अलग-अलग सोफों पर लेटकर अपने फोन में कुछ देखने में व्यस्त है. अब इसे इनका आलस कहा जाए या फोन में व्यस्तता कि इनके पास फल खाने तक की फुर्सत नहीं है. लेकिन कपल में दिमाग की कोई कमी नहीं है और इसीलिए इन्होंने फल खाने के लिए भी जुगाड़ (Jugaad Video) ढूंढ लिया.



VIDEO



पंखे पर लटका दिए फल


रोटेटिंग फैन (Rotating Fan) यानी घूमने वाला पंखा तो आप सभी ने देखा होगा. अगर कमरे में दो या उससे ज्यादा लोग बैठे हों तो यह पंखा काफी काम का साबित होता है. यह पंखा घूम-घूमकर हर किसी तक हवा पहुंचा देता है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में कपल ने पंखे पर फल लटका दिए थे. जब जिसकी तरफ पंखा घूमता था, वह फल खा लेता था.


यह भी पढ़ें- पत्नी के डर के साये में जी रहा शख्स, 'चाकू लेकर दिल निकालने के पीछे पड़ी है'


लोगों को पसंद आया अंदाज


सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को कपल का यह अंदाज और अक्लमंदी काफी पसंद आ रही है. वे हंसते हुए इन दोनों की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें