Trending Photos
नई दिल्ली: कुछ रिश्तों में मान-सम्मान और प्यार-तकरार के साथ ही मस्ती-मजाक भी चलता रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह के रिश्तों पर बने मजेदार वीडियो (Funny Video) काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों एक दादा-पोते की जोड़ी का फनी वीडियो इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर खूब ट्रेंड (Instagram Reels Video Trending) कर रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक दादा-पोते की जोड़ी का वीडियो जबर्दस्त वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में दादा ने पोते को गजब का बेवकूफ बनाया है. दरअसल, उन्होंने पोते के सामने जूस पीने का चैलेंज (Juice Challenge) रखा था. इसमें फर्स्ट आने यानी जीतने वाले कंटेस्टेंट को ईनाम में टेबल पर रखे रुपये मिलने थे.
दादा-पोते की जोड़ी वाले वीडियो (Grandfather Cheating Grandson Video) को hepgul5 नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में शर्त (Bet) जीतने के लिए दादाजी ने टेबल पर जूस के 2 ग्लास रखे.. लेकिन यहीं एक ट्विस्ट था. दरअसल, दादाजी का ग्लास तो नॉर्मल ग्लास था लेकिन पोते का ग्लास जूस के जग से जुड़ा हुआ था. ऐसे में दादाजी का जूस तो खत्म हो गया लेकिन पोते का जूस खत्म नहीं हुआ और दादाजी आसानी से शर्त जीत गए.
यह भी पढ़ें- Video: दूल्हे के परिवार के सामने दुल्हन ने निकाला धुएं का छल्ला, हर कोई रह गया हैरान
इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. उन्हें दादा की समझदारी और चीटिंग (Grandfather Cheating Grandson Video) करने का नायाब तरीका बहुत पसंद आ रहा है.