नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) ने साल 2020 से ही सबको घरों में बंद (Lockdown) रहने के लिए मजबूर कर दिया है. इस बीच हुई शादियों (Indian Wedding) में भी मेहमानों की सीमित संख्या ही अलाउड थी. ऐसे में कई लोग शादियों में जाने से वंचित रह गए. कई लोग शादियों में वहां परोसी जाने वाली शाही दावत के लिए भी जाते हैं. अगर आप 56 भोग जैसी दावत मिस कर रहे हैं तो इस वायरल वीडियो (Viral Video) में देखिए इस बंदर की किस्मत, जिसने फ्री (Free Food) में शादी वाला खाना एंजॉय कर लिया.


बंदर की शैतानी से मुंह में आया पानी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कोई शक नहीं है कि बंदर सबसे शैतान जानवरों में से एक होते हैं. इनकी शैतानी के आगे तो इंसानी बच्चे भी कई बार फेल हो जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर बंदरों की शैतानी के किस्से अक्सर वायरल (Monkey Video) होते रहते हैं. हाल ही में एक बंदर ने शाही दावत (Feast) के भरपूर मजे लिए हैं. उसका वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर जबर्दस्त वायरल (Viral Video) हो रहा है.



लोगों को याद आया पार्टी वाला खाना


किसी भी पार्टी (Party) में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने का अलग ही मजा होता है. वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहा बंदर भी कुछ ऐसा ही कर रहा है. वह बड़े मजे से छत पर बैठकर थाली में परोसे गए 56 भोग का आनंद उठा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों को पार्टी वाले खाने (Wedding Food) की याद सता रही है.


बंदर को पसंद आई अपनी थाली


वीडियो (Video) को देखकर पता चलता है कि यह बंदर थाली में परोसी गई हर डिश का आनंद ले रहा है. उसे हर सब्जी का स्वाद गजब रास आ गया है. केले के पत्ते पर परोसे गए व्यंजनों को देखकर लोगों के मुंह में भी पानी आ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के नीचे आए कमेंट्स पढ़कर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें