Viral Video: 83 साल के दादा बने Photographer, जमीन पर लेटकर खींचते रहे दादी की तस्वीरें
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Influencers) पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो (Old Couple Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. पति-पत्नी के इस वीडियो (Husband Wife Video) में 83 साल के दादाजी अपनी पत्नी यानी दादी का फोटोशूट (Couple Photoshoot) कर रहे हैं.
नई दिल्ली: Husband Wife Video: अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहते हैं तो कुछ ब्लॉगर्स (Bloggers) और इन्फ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) को फॉलो भी जरूर करते होंगे. सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर हजारों-लाखों की संख्या में फॉलोअर्स होने वाले लोगों को इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स (Instagram Influencers) कहा जाता है. मिस्टर एंड मिसेज वर्मा (Mr. and Mrs.Verma) का अकाउंट भी इसी श्रेणी में आता है. यह अकाउंट एक बुजुर्ग कपल (Old Couple Video) का है, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग (Comic Timing) और फैशन सेंस (Fashion Sense) से सबको अपना दीवाना बना रहे हैं.
दादाजी ने किया दादी का फोटोशूट
सोशल मीडिया (Social Media) पर मिस्टर एंड मिसेज वर्मा (Mr. and Mrs.Verma) के वीडियो खूब वायरल (Viral Video) होते हैं. इन दोनों की बॉन्डिंग और अदाएं दिल जीत लेती हैं. इसमें नजर आने वाले दादाजी ने कुछ ही दिनों पहले अपना 83वां जन्मदिन मनाया है. इस वीडियो (Old Couple Video) में दादी गुलाबी साड़ी में मस्त पोज दे रही हैं और दादा उनकी तस्वीरें अपने फोन के कैमरे में उतार रहे हैं.
रिजल्ट देख रह जाएंगे हैरान
दादाजी किसी प्रोफेशनल की तरह जमीन पर लेट-लेटकर दादी की फोटो खींच रहे हैं. दादी भी नॉन-स्टॉप अपनी अदाएं दिखाए जा रही हैं. वीडियो (Husband Wife Video) के आखिरी पार्ट में इस धमाल फोटोशूट (Couple Photoshoot) का रिजल्ट दिखाया जाता है, जिसे देखकर कोई भी चौंक सकता है. दरअसल, इतनी मेहनत के बावजूद एक भी फोटो सही फ्रेम में कैद नहीं हो पाई थी.
यह भी पढ़ें- साइकिल पर रबड़ी आइसक्रीम बेचता है शख्स, कीमत और खासियत जानकर यकीन करना मुश्किल
दादा-दादी के इस कपल वीडियो (Couple Video) को अब तक 5 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हर कोई इनका फैन हुआ जा रहा है. सभी को इनकी क्यूट बॉन्डिंग और एनर्जी बहुत अच्छी लग रही है.