Food Video: पत्ते पर मिलती है रबड़ी वाली आइसक्रीम, बेचने के लिए 25 किलोमीटर सफर करता है शख्स
Advertisement
trendingNow1953794

Food Video: पत्ते पर मिलती है रबड़ी वाली आइसक्रीम, बेचने के लिए 25 किलोमीटर सफर करता है शख्स

सोशल मीडिया (Social Media) पर फूड ब्लॉगर गौरव वासन (Food Blogger Gaurav Wasan) का फूड वीडियो (Food Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में एक शख्स साइकिल पर घूम-घूमकर पत्ते पर रबड़ी आइसक्रीम (Rabri Ice Cream Recipe) बेच रहा है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: कुछ लोग हमेशा काम न होने की बात करते रहते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस दुनिया में मेहनत करने वालों के लिए काम की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) पर खाने-पीने के वीडियो (Food Video) अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो (Viral Video) में एक शख्स नजर आ रहा है, जो रोजाना 20-25 किलोमीटर साइकिल चलाकर आइसक्रीम (Ice Cream) बेचता है.

  1. 20 रुपये में मिलती है रबड़ी आइसक्रीम
  2. पत्ते पर की जाती है सर्व
  3. साइकिल पर बेचने निकलता है शख्स

पत्ते पर मिलती है खास आइसक्रीम

सोशल मीडिया (Social Media) पर फूड ब्लॉगर गौरव वासन (Food Blogger Gaurav Wasan) का 'स्वाद ऑफिशियल' (Swad Official) नाम का चैनल है. उन्होंने हाल ही में एक फूड वीडियो (Food Video) शेयर किया है. इसमें एक शख्स अपनी साइकिल पर घूम-घूमकर आइसक्रीम बेचते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास बनाया गया है. यह खास आइसक्रीम सिर्फ दूध और चीनी से रबड़ी (Rabri Ice Cream Recipe) की तरह तैयार की जाती है. इसे पत्ते पर सर्व किया जाता है.

बहुत कम है इसकी कीमत

यह आइसक्रीम 10, 20 और 40 से लेकर 400 रुपये तक के रेट में मिलती है. ग्राहक के ऑर्डर और जरूरत के हिसाब से शख्स आइसक्रीम को तौल कर उसे बेचता है. वे रोजाना 20-25 किलोमीटर तक का सफर अपनी साइकिल पर ही तय करते हैं. उन्होंने साइकिल पर जुगाड़ करके देसी फ्रीजर बनाया हुआ है, जिससे तेज धूप में भी आइसक्रीम पिघलती नहीं है.

यह भी पढ़ें- भूल जाएंगे शिल्पा-कृति का डांस, मिनटों में दीवाना बना देगी ये जादूगर बच्ची

इस फूड वीडियो (Food Video) को अब तक 1 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गौरव वासन ने वीडियो में आइसक्रीम बेचने वाले शख्स का मोबाइल नंबर भी बता दिया है ताकि लोग उन्हें कॉल करके उनकी लोकेशन जान सकें.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news