नई दिल्ली: भारी ट्रैफिक (Traffic) के बीच सड़क पार कर पाना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है. हर तरफ से आती हुई गाड़ियां परेशानी को बढ़ा देती हैं. कई बार छोटी सी गलती के कारण गंभीर हादसे तक हो जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रैफिक वाली रोड का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा और आप काफी इंस्पायर (Inspirational Video) भी हो जाएंगे.


सड़क पर परेशान हुआ बुजुर्ग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक पॉजिटिव वीडियो (Positive Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में एक बुजुर्ग लाठी और सामान के साथ सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन गाड़ियों की आवाजाही के कारण वो दो कदम भी बढ़ नहीं पा रहा है. शख्स जैसे ही जरा आगे बढ़ने की कोशिश करता है, गाड़ियों की तेज स्पीड (Car Speed) उसके कदम पीछे खींच देती है. तभी एक कार के रुकने से वह थोड़ा आगे बढ़ पाता है.



स्कूटी वाले ने रोका ट्रैफिक


एक कार के रुक जाने से भी बुजुर्ग की परेशानी कम नहीं हुई थी. अगली लाइनवाली गाड़ियां उतनी ही तेज स्पीड से चल रही थीं. तभी एक स्कूटी वाला अचानक से एक कार के आगे आकर रुक जाता है. वह पीछे लाइन में खड़े लोगों को इशारे से ऐसे अचानक रुकने की वजह बताता है. उसके बाद बुजुर्ग शख्स आसानी से सड़क पार कर पाता है.


यह भी पढ़ें- शादी के जोड़े में धुएं के छल्ले उड़ाने लगी दुल्हन, लोगों ने जमकर लगाई फटकार


50 हजार लोगों ने देखा हैप्पी वीडियो


इस हैप्पी वीडियो (Happy Video) को ट्विटर पर Buitengebieden नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस पॉजिटिव वीडियो (Positive Video) को अब तक करीब 50 हजार लोग देख चुके हैं. सभी कार और स्कूटी वाले की काफी तारीफ कर रहे हैं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें