नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी कुछ बेहद मजेदार वीडियो (Funny Video) नजर आ जाते हैं. इन्हें देखकर हंसी पर अपना कंट्रोल ही नहीं रह पाता है. ट्विटर (Twitter) पर 2 बुजुर्गों का एक ऐसा ही वीडियो धमाल मचा रहा है (Viral Video). इसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. हम सभी के घर में बुजुर्ग होते हैं या कहीं न कहीं उनसे आमना-सामना जरूर हो जाता है. उनमें एक अलग तरह का बचपना भी होता है.


ऐसे कौन खेलता है कैरम?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको अपना बचपना जरूर याद आ जाएगा. आपने, आपके दोस्तों या भाई-बहनों ने गेम खेलते समय कभी न कभी ऐसा जरूर किया होगा (Childhood Memories). यह वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में असिस्टेंट प्रोफेसर श्री के.शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में कैरम (Carrom Board) खेलते हुए 2 बुजुर्ग नजर आ रहे हैं. इनमें से 1 बुजुर्ग दूसरे को किसी बात के लिए टोकते हैं तो वे नाराज होकर सारी गोटियां बिखेर देते हैं.



VIDEO



दिल तो बच्चा है जी


गोटियां बिखरने के बाद पहले वाले बुजुर्ग को गुस्सा आ जाता है और वे दूसरे पर हाथ उठा देते हैं. फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. इस वीडियो के कैप्शन (Video Caption) में लिखा है- दिल तो बच्चा है जी. यह बात इन बुजुर्गों पर बिल्कुल फिट बैठती है. इन्हें देखकर हर किसी को अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- जेल में कैदियों को मिलती है खास Currency, उससे कर सकते हैं अपनी शॉपिंग


लोगों ने किए मजेदार कमेंट


इस वीडियो पर बड़े मजेदार कमेंट (Funny Comment) आ रहे हैं. कोई लिख रहा है कि उम्र के साथ अक्ल आती नहीं, बल्कि चली जाती है. वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं, उम्र 55 के पार की, दिल अब भी बचपन का. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें