Coronavirus से बचने के लिए शख्स ने ढूंढा नायाब तरीका, Viral Video में देखिए Weird हरकत
Advertisement
trendingNow1909627

Coronavirus से बचने के लिए शख्स ने ढूंढा नायाब तरीका, Viral Video में देखिए Weird हरकत

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर कई फनी वीडियो (Funny Video) ट्रेंड करते रहते हैं. आज एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचने के लिए सैनिटाइजर (Sanitizer Uses) को बॉडी लोशन की तरह पूरे शरीर पर लगा रहा है (Weird Tricks).

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: Viral Video: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचाव के लिए लोग कई अजब-गजब तरीके (Weird Tricks) आजमाते रहते हैं. सालभर से हर कोई मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल (Sanitizer Uses) करना तो सीख ही गया है, साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग काढ़ा आदि का सेवन भी कर रहे हैं. इसी बीच कई ऐसे वीडियो भी ट्रेंड (Trending Video) करते रहे, जिन्हें देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाए होंगे (Funny Video).

  1. ट्विटर पर वायरल हुआ बुजुर्ग का वीडियो
  2. बॉडी लोशन की तरह इस्तेमाल किया सैनिटाइजर
  3. 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

कोरोना से बचाव के लिए उठाया ये कदम

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स नजर आ रहा है, जिसे हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर (Sanitizer) दिया जाता है. लेकिन यह शख्स तो उसे बॉडी लोशन (Body Lotion) समझकर अपने पूरे शरीर और चेहरे पर भी लगा लेता है. ट्विटर पर यह वीडियो (Twitter Video) आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है.

दो बार लोशन की तरह किया इस्तेमाल

इस बुजुर्ग शख्स ने सैनिटाइजर को पहले हाथों पर रगड़ा, फिर उससे अपना चेहरा, सिर और पैर भी साफ किए. सैनिटाइजर देने वाले शख्स ने जब बुजुर्ग को ऐसा करते देखा तो उसे दोबारा फिर सैनिटाइजर दिया. बुजुर्ग ने मुस्कुराते हुए पहले वाली प्रक्रिया फिर दोहरा दी. इस वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 370 यूजर्स ने इसे रीट्वीट (Retweet) भी किया है.

यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में 50 से भी कम लोगों के पास है ऐसा खून, जानिए इसकी सबसे बड़ी खासियत

लोगों ने किए अजब-गजब कमेंट

इस वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि कोई तो इन्हें रोक लो, कोई इन्हें सैनिटाइजर और बॉडी लोशन के बीच का फर्क समझा रहा है तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत में अभी भी बहुत से लोगों को सैनिटाइजर से जुड़ी बेसिक बातें नहीं पता हैं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news