Unique Love Story: जंगल के राजा को सभी जानवरों से ताकतवर और खतरनाक समझा जाता है. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) पर हमें शेर का एक और पहलू देखने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो खूब व्यूज भी बंटोर रहा है. इस वीडियो में शेर (Lion) और कुत्ते की बॉन्डिंग को देख आपको भी जोर का झटका जोर से ही लगने वाला है. सोचने वाली बात तो ये है कि कुत्ते (Dog) और शेर के बीच प्यार कैसे हो सकता है. लेकिन ये वायरल वीडियो (Viral Video) इन दोनों की दोस्ती का सबूत दे रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेर और कुत्ते का याराना


वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक सफेद शेर (White Lion) कुत्ते से माफी मांग रहा है. वीडियो की शुरुआत में कुत्ते को देखा जा सकता है. कुछ ही सेकेंड के बाद जब कैमरे में शेर दिखाई देता है तो सभी सोच में पड़ जाते हैं कि ये शेर अब इस कुत्ते की क्या हालत करेगा. वीडियो (Trending Video) में देखें इस खतरनाक शेर ने अपने से कमजोर कुत्ते के साथ कैसा अनोखा बर्ताव किया है...



जंगल के राजा ने ऐसे मांगी माफी


जंगल के राजा (King Of The Jungle) ने बड़े ही प्यार से कुत्ते का हाथ पकड़ा और अपना मुंह उसके हाथ के करीब लाने लगा. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. शेर ने कुत्ते के हाथ पर किस (Kiss) किया. इस दौरान कुत्ता भी अपनी पूंछ हिला रहा था यानी ये दोनों पहले से ही अच्छे दोस्त (Friends) होंगे. इसी वजह से कुत्ता भी शेर से बिल्कुल नहीं डरा और वहीं खड़ा रहा. 


वीडियो ने किया हैरान


शेर का नाम मिकी (Miki) और कुत्ते का नाम कैमिला (Camila) बताया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. बता दें कि 1.6 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो ने सभी को (Social Media Users) ना केवल हैरान किया बल्कि काफी एंटरटेन भी किया है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन (Comment Section) में हार्ट वाले इमोजी भी पोस्ट किए.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर