Virat Ishant Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बीच रविवार को हंसी-मजाक देखने को मिला. कोहली ने इशांत के द्वारा फेंकी दो गेंदों पर चौके लगाने के बाद उन्हें चिढ़ाते हुए दिखाई दिए. पहली गेंद पर कोहली ने गेंद को विकेटकीपर के किनारे से निकाल दिया, लेकिन फर्स्ट स्लिप में कोई फील्डर नहीं था, जिससे गेंद बाउंड्री के लिए चली गई. इसके बाद कोहली इशांत के पास गए और अगली गेंद के लिए उन्हें स्लिप में फील्डिंग करने के लिए कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने मारा छक्का तो इंशात ने किया आउट


दूसरी गेंद पर, कोहली ने इशांत की गेंद को बिना देखे ही डीप विकेट के ऊपर से छक्के के लिए मार दिया. हालांकि, इस पारी में आखिरी हंसी इशांत की थी क्योंकि उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर ही कोहली को आउट कर दिया. अब बारी थी इशांत के मजे लेने की. उन्होंने हंसते हुए कोहली को थोड़ा खींचा, जिसे कोहली ने सिर झुकाकर और मुस्कुराते हुए स्वीकार कर लिया. ये कोहली-इशांत की दोस्ती IPL 2024 के आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली.


 



 


वीडियो वायरल होने पर लोगों ने दी ढेर सारे रिएक्शन


कोहली और इशांत की दोस्ती काफी पुरानी है, दोनों साथ में दिल्ली में ही क्रिकेट खेलना शुरू किए थे. इशांत भारतीय टीम में भी कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं. इन दोनों के बीच मैदान पर हुई हंसी-मजाक को देखते हुए सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार लग गई. चलिए देखते हैं कि लोगों ने इस जोड़ी पर कैसे रिएक्शन दिए.